लोवर पीसीएस मे चयनित अभ्यर्थियों के लिए सफलता की सारथी बनी लोकमणि दुम्का सेवा दीप निकेतन लाइब्रेरी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

अब तक सैकड़ो युवा लाइब्रेरी के माध्यम से अपना भविष्य संवार चुके हैं इन सभी ने लाइब्रेरी के संयोजक मनोज पाठक और संघ के पूर्व जिला संघचालक वेद जी का किया आभार व्यक्त

हल्द्वानी skt. com

सफलता प्राप्त करने के लिए किसी मार्गदर्शन अथवा सारथी की जरूरत होती है जिनके मार्गदर्शन में लगातार परिश्रम के उपरांत सफलता मिलती है तो निश्चित रूप से मन प्रफुल्लित हो जाता है ऐसा ही कुछ लोअर पीसीएस में चयनित नेहा और अक्षत के लिए उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वावधान में संचालित लोकमणि दुम्का सेवा दीप निकेतन विठोरिया की लाइब्रेरी साबित हुई है इस लाइब्रेरी में लगातार अध्ययन के बाद इन होनहार अभ्यर्थियों ने लोअर पीसीएस में अपना स्थान पक्का किया है अब वह अपने प्रशिक्षण के लिए रवाना हो रहे हैं ।

लोकमणि दुमका दीप सेवा निकेतन एवं इकपर्णिका लाइब्रेरी छड़ायल में अपने भविष्य को निखारने हेतु अध्दयन रत नोजवानो में से बिटिया नेहा एवं चि. अक्षय ने लोअर पीसीएस की परीक्षा पास कर, प्रशिक्षण हेतु जाने से पूर्व लाइब्रेरी के संयोजक श्री मनोज पाठक एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व जिलासंघचालक श्री वेद जी से आशीर्वाद लिया तथा पार्षद श्री दीपक बिस्ट ने उनको प्रतीक़ चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मनोज पाठक के कार्यो से लोवर पीसीएस के लिए चयनित इन अभियर्थियों ने इस तरह से किया आभार व्यक्त


हल्द्वानी शहर की पहली लाइब्रेरी २४ नवम्बर २०१६ को डॉ कृष्ण गोपाल जी एवं तत्कालीन सांसद श्री भगत सिंह कोश्यारी जी द्वारा श्री मनोज पाठक जी के संयोजन में उदघाटित विठोरिया स्थित लोकमणि दुम्का सेवा दीप निकेतन लाइब्रेरी में अभी तक १आईएएस, २ पीसी एस,२ लोवर पीसी एस, ४ एसिटेंड प्रोफ़ेसर ५ऐल टी, ८ सीडीएस, ४ सेना के टेक्निकल विंग,आईआई टी , ६६ बैंकिंग सेवा १ रेलवे के लोकों पॉइलेट, आदि अनेकों क्षेत्र में सेवा देने हेतु निकले हैं,


श्रीमान बेद अग्रवाल जी एवं श्री दीपक बिष्ट पार्षद ने बिटिया नेहा एवं अक्षय को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि श्री मनोज पाठक की समाज के प्रति निष्ठा लगन से सेवा का परिणाम है किक्षेत्र के युवा आज अपने सुनहरे भविष्य की ओर आगे बड़ रहे हैं,


नेहा, अक्षय ने श्री पाठक के चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लेते हुए कहा कि हमको परीक्षा तैयारी के लिये पड़ाई का वातावरणएवं मार्गदर्शन मिला उसी के परिणाम स्वरूप हमने लोवर पी सी एस की परीक्षा पास करने पर आभार ब्यक्त किया।
श्री मनोज पाठक ने दोनों युवाओं को सेवा के क्षेत्र में जाकर समाज हित एवं राष्ट को आगे बढ़ाने हेतु संकल्पित होकर सेवा करने लक्ष को लेकर आगे बड़ने की शुभकमनाये दी।