सिंगर Pawandeep Rajan अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, एक्सीडेंट के 25 दिन बाद शेयर की तस्वीर, लिखा- ‘घर जा रहा हूं…’





Pawandeep Rajan discharged from hospital: उत्तराखंड के गायक और ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन(Pawandeep Rajan) अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है।
पांच मई को वो भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। जिसके बाद उन्हें तुंरत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन अब एक्सीडेंट के 25 दिन बाद वो डिस्चार्ज हो गए है। उनकी हालत में काफी सुधार है। ऐसे में आज 30 मई को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वो स्माइल करते नजर आ रहे है।
सिंगर पवनदीप राजन अस्पताल से हुए डिस्चार्ज Pawandeep Rajan discharged from hospital
अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खुशी पवनदीप के चेहरे पर साफ झलक रही है। ये तस्वीर फ्लाइट के अंदर की है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “डिस्चार्ज हो गया है और घर जा रहा हूं। आप सभी के सपोर्ट, आशीर्वाद और दुआओं के लिए शुक्रिया।”
पवनदीप राजन के पोस्ट पर फैंस लुटा रहे प्यार
पवनदीप के इस पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं। फैंस सिंगर को स्वस्थ देखकर काफी खुश है। इसके साथ ही सेलेब्स सलीम मर्चेंट, भारती सिंह और राघव सच्चर आदि भी पवनदीप की पोस्ट पर कमेंट कर उनको जल्द ठीक होने की बधाई दे रहे हैं।

5 मई को हुआ था पवनदीप का एक्सीडेंट
बता दें कि पवनदीप राजन पांच मई को अमरोहा में सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उन्हें काफी चोटें आई थीं। खबरों की माने तो उनके ड्राइवर को झपकी आ गई थी। जिसके चलते कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पवनदीप, उनके ड्राइवर के अलावा उनका एक दोस्त भी इस कार एक्सीडेंट में घायल हो गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें