अस्पताल की शर्मनाक लापरवाही!, चूहों ने कुतर दिया शव, आगबबूला हुए परिजनों का हंगामा,देखे वीडियो

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

dead-body-gnawed-by-rats-in-mortuary haridwar news

Haridwar News: हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए है। यहां के जिला अस्पताल की मोर्चरी(mortuary) में शुक्रवार रात एक शव(Dead Body) को चूहों(Rats) ने कुतर दिया। ज्वालापुरी की पंजाबी धर्मशाला के मैनेजर लखन शर्मा उर्फ लकी के चेहरे और आंख पर चोट के निशान दिखाई दिए। जिससे परिवार वाले आगबबूला हो गए। शनिवार सुबह परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया।

अस्पताल की शर्मनाक लापरवाही!, शव को चूहों ने कुतरा Haridwar News

दरअसल पंजाबी धर्मशाला में 36 साल के लखन शर्मा मैनेजर के पद पर तैनात थे। शुक्रवार की शाम अचानक उनकी ह्रदयगति रुकने से (Heart Failure) मौत हो गई। देर शाम शव को परिवार वालों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा। हालांकि समय बीत जाने की वजह से इस प्रक्रिया को अगले दिन सुबह के लिे टाल दिया गया।

video- https://youtu.be/sOn2pOjRBbE?si=9lqys58ye_d9LWil

शव के चेहरे, सिर पर गहरे घाव

लेकिन जब शनिवार सुबह परिवार वालों ने शव को देखा तो उनके होश उड़ गए। शव के चेहरे सिर और एक आंख पर गहरे घाव के निशान थे। आसपास चूहे भी दौड़ रहे थे। जिससे परिजन समझ गए कि रात को शव को चूहों ने कुतर डाला।

अस्पताल के बाहर परिवार वालों का जमकर हंगामा

लखन कुमार की बॉडी को चूहों के कुतरे जाने पर परिजनों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। अस्पताल परिसर में चूहों का बढ़ता आतंक फेल हो रही व्यवस्थाओं को साफ दिखा रहा है। परिवार वाले और स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाज़ी कर रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता भी अस्पताल पहुंच गए। बताते चलें कि शव से आंखे भी गयाब है। ऐसे में परिजन आरोप लगा रहे है कि आंखों को निकालकर बेचा गया है। इस पूरे मामले में परिजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश बढ़ा हुआ है। वे दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है