Paris Olympics 2024 में खत्म हुआ Satwik-Chirag की जोड़ी का सफर, क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से मिली हार
Paris Olympics 2024 में भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwik-Chirag) का सफर खत्म हो गया है। पुरुष बैडमिंटन जोड़ी में भारत के सात्विक-चिराग की मलेशिया के ओरोन चिया और यिक वूई सोह से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भिड़ंत हुई । जिसमें भारतीय बैडमिंटन जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में वो मेडल की रेस से बाहर हो गए।
Paris Olympics 2024 में खत्म हुआ Satwik-Chirag की जोड़ी का सफर
Paris Olympics 2024 में सात्विक-चिराग(Satwik-Chirag) की जोड़ी भारत के लिए पदक की प्रबल दावेदारों में से एक थे। बता दें कि क्वार्टर फाइनल में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पहला गेम जीतने के बाद मलेशिया की टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी। जिसके चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। बता दें कि सात्विक-चिराग की जोड़ी दुनिया की पांचवें नंबर की जोड़ी है।
ऐसे में 64 मिनट तक चले इस मैच में सातवें नंबर की जोड़ी चिया और सोह से हार मिली। चिराग-सात्विक को 21-13, 14-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि दोनों ही टीम आपस में 12 बार एक दूसरे से भिड़ी है। ऐसे में भारतीय जोड़ी को इन 12 मैचों में नौ बार हार का सामना करना पड़ा है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें