सैम ओपन टेनिस रजत सिंगल तथा पांडेय एवम वर्मा बने डबल के विजेता

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नैनिताल skt. com

सैम ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हल्द्वानी के रजत सती ने एकल प्रतियोगिता में विजय हासिल की वहीं डबल में सहर्ष पांडे और राकेश वर्मा ने अपना जलवा दिखाया ऑल सेंट जोसेफ एकेडमी नैनीताल में हुए इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजई खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल दिए गए मापन समारोह के मुख्य अतिथि ऑल सेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ब्रदर पिंटू ने विजई खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।

आज के समापन समारोह के मुख्य अथिति सैंट जोसेफ स्कूल, नैनीताल के प्रधानाचार्य ब्रदर पिंटो रहे जबकि मौके पर टूर्नामेंट डायरेक्टर सुमित गोयल, टूर्नामेंट आरगेनाइसिंग सेक्रेट्री अमर जगाती,जिला टेनिस एशोसियेशन के पदाधिकारी सचिव हेम कुमार पांडेय, सीएफओ रजत कुमार सती, नवनियुक्त प्रधानाचार्य ब्रदर जेरोम,ब्रदर सैंटो डिसूजा(सुपिरियर),ब्रदर लारेंस(स्कूल सेक्रेट्री), जेबा राजा(एकेडमिक हैड), निखिल आर्या, आर्थर नाइट, गुडविन वास(तीनों पीटीआई) व राकेश भट्ट(ओबीए, वाइस प्रिंसीपल) मौके पर उपस्थित रहे।

लपहले सेमीफाइनल मैच में 35 से 50 आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में सुमित तिवारी रामनगर ने अमर जगाती, नैनीताल को कोर्ट न0 1 पर 7-3 से, दूसरे सेमीफाइनल मैच में रितेश शर्मा, रूद्रपुर ने रामनगर के मोहित सिंह राठौर को कोर्ट न0 02 पर 7-1 से, 50+ के फाइनल सिंगल्स मैच में अमित जोशी, नैनीताल ने रामनगर के कमल सती को 8-4 से,

मैंस ओपन के सिंगल्स इवेंट में हल्द्वानी के रजत कुमार सती ने हल्द्वानी के ही देवेन्द्र सिंह बिष्ट को 8-4 से जबकि 35 से 50 आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में सुमित तिवारी रामनगर ने रूद्रपुर के रितेश शर्मा को 8-5 से हराया। इससे पूर्व मैंस ओपन के डबल्स फाइनल मैच में सहर्ष पांडेय व राघव वर्मा ने रजत कुमार सती व तनुज सनवाल को 8-5 से, 35 से 50 आयुवर्ग के फाइनल डबल्स मैच में राजेश कुमार व पूरन सिंह बिष्ट ने अमित जोशी व मानवेंद्र हरबेला को 8-4 से हराया


जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि अप्रेल माह के अंत में बीएलएम एकेडेमी,गोरापडाव,(हल्द्वानी) में कुमांऊ स्तरीय जूनियर टेनिस इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सैम ओपन टेनिस प्रतियोगिता का आज सैंट जोसेफ स्कूल टेनिस एकेडेमी, नैनीताल में सफलता पूर्वक समापन, हल्द्वानी के रजत कुमार सती मैंस ओपन सिंगल्स के जबकि मैंस डबल्स इवेंट में सहर्ष पांडेय व राघव वर्मा बने विजेता।
आज दिनांक 17 मार्च को सैम ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2024 का नैनीताल के टेनिस स्टेडियम में सफलतापूर्वक समापन हो गया। आज के समापन समारोह के मुख्य अथिति सैंट जोसेफ स्कूल, नैनीताल के प्रधानाचार्य ब्रदर पिंटो रहे जबकि मौके पर टूर्नामेंट डायरेक्टर सुमित गोयल, टूर्नामेंट आरगेनाइसिंग सेक्रेट्री अमर जगाती,जिला टेनिस एशोसियेशन के पदाधिकारी सचिव हेम कुमार पांडेय, सीएफओ रजत कुमार सती, नवनियुक्त प्रधानाचार्य ब्रदर जेरोम,ब्रदर सैंटो डिसूजा(सुपिरियर),ब्रदर लारेंस(स्कूल सेक्रेट्री), जेबा राजा(एकेडमिक हैड), निखिल आर्या, आर्थर नाइट, गुडविन वास(तीनों पीटीआई) व राकेश भट्ट(ओबीए, वाइस प्रिंसीपल) मौके पर उपस्थित रहे। पहले सेमीफाइनल मैच में 35 से 50 आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में सुमित तिवारी रामनगर ने अमर जगाती, नैनीताल को कोर्ट न0 1 पर 7-3 से, दूसरे सेमीफाइनल मैच में रितेश शर्मा, रूद्रपुर ने रामनगर के मोहित सिंह राठौर को कोर्ट न0 02 पर 7-1 से, 50+ के फाइनल सिंगल्स मैच में अमित जोशी, नैनीताल ने रामनगर के कमल सती को 8-4 से, मैंस ओपन के सिंगल्स इवेंट में हल्द्वानी के रजत कुमार सती ने हल्द्वानी के ही देवेन्द्र सिंह बिष्ट को 8-4 से जबकि 35 से 50 आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में सुमित तिवारी रामनगर ने रूद्रपुर के रितेश शर्मा को 8-5 से हराया। इससे पूर्व मैंस ओपन के डबल्स फाइनल मैच में सहर्ष पांडेय व राघव वर्मा ने रजत कुमार सती व तनुज सनवाल को 8-5 से, 35 से 50 आयुवर्ग के फाइनल डबल्स मैच में राजेश कुमार व पूरन सिंह बिष्ट ने अमित जोशी व मानवेंद्र हरबेला को 8-4 से हराया
जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि अप्रेल माह के अंत में बीएलएम एकेडेमी,गोरापडाव,(हल्द्वानी) में कुमांऊ स्तरीय जूनियर टेनिस इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।