धूमधाम मनाई गई साईं झूलेलाल जयंती

ख़बर शेयर करें

पूजा अर्चना कीर्तन के बाद पल्लव पूजा की ज्योति को बैंडबाजे के साथ छठ पूजा स्थल पर विसर्जित किया

Ad

हलद्वानी skt. com

आयो लाल झूलेलाल आज विश्व के सिन्धी समाज के इष्टदेव साई झूलेलाल जी महाराज का जन्मदिन हलद्वानी के सिन्धी समाज ने धूमधाम एवम बड़े उत्साह के साथ मनाया ।साई झूलेलाल के जन्मदिन चेटीचंड के नाम के साथ पुरे विश्व मे बडे धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है

हल्द्वानी शहर के पूरे सिन्धी समाज ने अपने झूलेलाल मन्दिर प्रांगण बरेली रोड स्थित परिसर मे मनाया गया है शाम पांच बजे समाज के वरिष्ठ सदस्य साई गोविंद राम देवानंद सिन्धी, कैन्हया लाल मुलानी ,अशोक कुमार मुलानी, तरूण तेजवानी, शंकर लाल सिन्धी सहित समाज के सभी लोगो ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समाज के नन्हे मुन्ने बच्चो के भजन कीर्तन और डान्स के कार्य क्रम हुए। साथ ही लखनऊ से आये हुए सिन्धी मंच के कलाकारो के द्वारा झूलेलाल महाराज के भजन कीर्तन गुणगान किया।

सिन्धी समाज के मनोनीत नयी कार्य कारणी को पद और गोपनीयता शपथ वरिष्ठ सदस्य श्री गोविंद राम जी द्रारा दिलाई गयी जिनमे चेयरमैन देवानंद सिन्धी अध्यक्ष कैन्हया लाल मुलानी ,महामन्त्री तरूण तेजवानी महामन्त्री अशोक कुमार मुलानी ,कोषध्यक्ष शंकर लाल सिन्धी को दिलाई गयी । तत्पश्चात महाआरती और पल्लव पुजा की गयी और ज्योती को बैंड-बाजे नाचते गाते हुए छठ पुजा स्थल रामपुर रोड पर विसर्जित किया गया प्रसाद भंडारे का आयोजन हुआ ।

कार्यक्रम में शहर के महापौर श्री गजराज सिह बिस्ट जी हरिमोहन अरोडा जी रूपेनदर नागर जी सिन्धी समाज के कायाकारणी सदस्य शैलेश तलरेजा हरचंद नारवाणी अमित आसवानी डाक्टर गोविंद मनीष केसवानी नरेश सजवानी [एन के वाले] विजय कुमार धमीजा राजा तेजवानी के साथ समाज की महिलाओ मे चन्द्रादेवी संजवानी अलका आसवानी धनवन्ती आसवानी चन्द्रा तेजवानी आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया ।