समीक्षा एवम निरक्षण – एडीबी ने यूएसएसडीए के कार्यों पर लगाई गुणवत्ता की मोहर
हल्द्वानी skt.com
एशियन डेवलपमेंट बैंक एडीबी की टीम ने हल्द्वानी में चल रहे एडीबी सहायतित विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
टीम ने यूएसएसडीए के माध्यम से कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए समीक्षा की। टीम ने एस बैंड स्थित ऊर्ध्व जलाशय, राक्सिया नाला, सीवर शोधन संयंत्र तथा विभिन्न पैकेज में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति जानते हुए समीक्षा की।

टीम ने यूएसएसडीए के द्वारा संपादित किया जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा करते हुए इन्हें गुणवत्ता पूर्वक बताते हुए भविष्य में भी इसी तरह के गुणवत्तापूर्ण करने की उम्मीद जाहिर की ।
फिलीपींस से आई टीम में विकास विशेषज्ञ बेधानी मान, पोर्टफोलियो मैनेजर लिआ, विशेषज्ञ लिआ, सोशल एंड जेंडर विशेषज्ञ दीपा आहुलवालिया अपर सचिव उत्तराखंड सरकार एवं यूएसएसडीए कार्यक्रम निदेशक अभिषेक रोहिल्ला शामिल रहे।
एडीबी टीम ने यूएसएसडीए द्वारा गए संपादित किए गए कार्यों की गुणवत्ता की तारीफ की वहीं वर्तमान में चल रहे कार्यों के संबंध में विशेष दिशा निर्देश भी दिए प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम ने अब तक के कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

