पोलिंग बूथ से गायब मिला मतदान अधिकारी, मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से सक्षम पांच बजे तक मतदान हुआ। इस बीच कोटद्वार में एक मतदान अधिकारी पोलिंग बूथ से गायब मिला। मतदान अधिकारी के खिलाफ मतदाता ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पोलिंग बूथ से गायब मिला मतदान अधिकारी
सेक्टर मजिस्ट्रेट जुनिश कुमार की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया कि अधिकारी बूथ पर न होकर अपने घर पर नशे की हालत मिला। तहरीर के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 4 अपर कालावड कोटद्वार के पीठासीन अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी कि मतदान अधिकारी प्रथम सुरेश कुमार नौटियाल बूथ से बाहर गए हैं।
नशे में धुत मिला मतदान अधिकारी
मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने खुद पोलिंग बूथ पर जाकर निरीक्षण किया और सुरेश कुमार से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके बाद जोनल मजिस्ट्रेट श्रीधर प्रसाद मतदान अधिकारी प्रथम के आवास पहुंचे। जहां उन्हें मतदान अधिकारी प्रथम सुरेश कुमार नौटियाल मिल गए।
मतदान अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तहरीर में मतदान अधिकारी के नशे में होने की बात कही गई है। जिसके बाद मतदान अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें