पुलिस की गौ-तस्करों से मुठभेड़, दो बदमाश घायल, दो फरार

Ad
ख़बर शेयर करें
STF encounters another accused of robbery in Sultanpur, read here

ऊधमसिंहनगर में काशीपुर पुलिस और गौ-तस्करों के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस की गौ-तस्करों से मुठभेड़

बता दें देर रात गौ-तस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर्व फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में तस्करों के पैर में गोली लग गई. आरोपियों की पहचान इब्राहिम और आरिफ के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार दोनों शातिरों के खिलाफ पूर्व में भी मुक़दमे दर्ज हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

फरार तस्करों की तलाश जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मामले कीजानकारी ली. आरोपी गौ-तस्करों के पास से पुलिस ने 2 अवैध असलाह और 1 गौ-वंश को मुक्त कराया है. जबकि दो अन्य फरार तस्कर इकबाल और अफजाल की तलाश जारी है