दुःखद -भिकियासैन के पास बाजन में पिकअप गिरी 2 महिलाओं की मौत, ड्राइवर गंभीर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। दल्मोड़ी-बघाड़ सड़क पर खौ ढैय्या के पास पिकअप वाहन दो सौ मीटर खाई में गिर गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन में सवार एक युवक ने कूदकर जान बचाई।

हादसा शुक्रवार सुबह सवा आठ बजे हुआ। वाहन में बघाड़ निवासी यशोदा देवी (65) पत्नी कुंदन सिंह, मोहनी देवी (40) पत्नी कृपाल सिंह, यशोदा का बेटा जोगा सिंह (45) और चालक कुंवर सिंह (28) सवार थे। जोगा सिंह के वाहन से कूदने पर जान बच गई। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया।
आपातसेवा 108 की मदद से उन्हें सीएचसी भिकियासैंण ले जाया गया। वहां यशोदा देवी और मोहनी देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि चालक कुंवर सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा भरा। रानीखेत से पहुंचे चिकित्सकों के दल ने वहां शवों का पोस्टमार्टम किया। कोई गंभीर रूप से घायल कुंवर सिंह का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है जिस की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होता जा रहा है ऐसा बताया जा रहा है.

बाइक खाई में गिरी पहाड़ी से लटककर बचे दोनों सवार

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। मासी-भिकियासैंण सड़क पर एक बाइक 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बाइक समेत उसका चालक और एक महिला घायल हो गई जिन्हें सीएचसी भिकियासैंण में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम द्वाराहाट की तरफ जा रही एक बाइक केदार के दीपा माई मंदिर के पास खाई में गिर गई। गनीमत रही कि चालक राजेंद्र कुमार (36) पुत्र शेर सिंह और उस पर सवार पूजा (32) पत्नी गौरव निवासी मोबाना, दढि़याल, जिला रामपुर, यूपी पहाड़ी पर अटक गए। इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को आपात सेवा 108 की मदद से सीएचसी भिकियासैंण पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पीयूष रंजन ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है। भतरौंजखान के थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि चालक क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करता है। बाइक पर उसके साथ उसकी भाभी थी।