हिंदू-मुस्लिम जोड़े की निजी जानकारी लीक, कपल ने शादी के लिए SDM को दिया था नोटिस

Ad
ख़बर शेयर करें

Couple

उधमसिंह नगर में हिंदू-मुस्लिम जोड़े की जानकारी लीक होने के बाद क्षेत्र में बवाल मच गया. बता दें शादी के लिए एक मुस्लिम समुदाय के युवक और हिंदी समुदाय की युवती ने एसडीएम को नोटिस दिया था. जिसके बाद जोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. दोनों की तस्वीर वायरल होते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता युवक और युवती की तलाश में है.

शादी के लिए SDM को दिया था हिंदू-मुस्लिम जोड़े ने नोटिस

किसी ने ठीक ही कहा है कि मोहब्बत सारे बंधनों को तोड़ देती है. चाहे फिर वो जाति हो, धर्म हो या फिर समाज. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से सामने आया है. जहां बाजपुर में सैलून चलाने वाले 22 साल के मोहम्मद शानू को 23 साल की अकांक्षा कंडारी से प्यार हो गया. दोनों की मोहब्बत जब परवान चढ़ी तो उन्होंने अंतरधार्मिक शादी करने का फैसला किया.

नियम कायदों को समझते हुए कपल ने 7 जनवरी को विशेष विवाह अधिनियम के तहत एसडीएम को निजी जानकरियों के साथ नोटिस दिया. जो कुछ दिन बाद लीक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार युवक के परिजनों को एसडीएम को नोटिस देने के पांच दिन बाद एक मैसेज मिला. जिसमें युवक की वहीं फोटो लगी हुई थी जो उसने एसडीएम को दिए नोटिस के पहले पन्ने में लगाई थी.

कपल की निजी जानकारी लीक

अगले दिन उसी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने लगा जिसे लव ज़िहाद का नाम दिया गया था. शानू कि माने तो अकांक्षा ने एसडीएम कार्यालय में अपनी मर्जी से शादी करने की गवाही दी है. युवक का आरोप है कि शादी के लिए अकांक्षा कंडारी के परिवार राजी हो गया था. लेकिन बाद में बजरंग दल के दबाव के चलते परिवार पीछे हट गया. बता दें कि युवती का मां ने एसडीएम को पत्र लिखकर बेटी की शादी पर आपत्ति जताई हैं.

अकांशा की मां रीना देवी का कहना है कि शानू ने बेटी को लव जिहाद का शिकार बनाया है. उधर ऊधमसिंह नगर में बजरंग दल इकाई के प्रमुख यशपाल राजहंस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने अकांक्षा को शादी से इनकार करने के लिए मनाने को कोशिश की, लेकिन वो तैयार नहीं हुई.

कपल ने हाईकोर्ट से मांगी थी सुरक्षा

बता दें कि इससे पहले भी इस जोड़े ने सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था. जिसमें अदालत ने कपल को पुलिस सुरक्षा देने का आदेश दिया था. इसके साथ ही बाजपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर को मसले का हल निकलने के लिए कहा था. कपल ने उम्मीद जताई है कि उन्हें कल यानी 7 फरवरी को शादी का प्रमाण पत्र मिल जाएगा