ब्रेकिंग-गुलदार की दहशत: स्कूलों का समय बदला, DM ने जारी किया आदेश

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Pauri DM Swati

पौड़ी में बढ़ते मानव–वन्यजीव संघर्ष को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बड़ा बदलाव किया है।

पौड़ी में बदला स्कूलों का समय

गढ़वाल वन प्रभाग, पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में दिन के समय वन्यजीवों की सक्रियता बढ़ी है। इसके साथ ही सर्दियों के मौसम में जल्दी अंधेरा होने से विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के मार्ग ज्यादा संवेदनशील हो जाते हैं, जिससे टकराव की आशंका बढ़ने लगी है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डीएम ने बच्चों के स्कूल का समय बदल दिया है। इसे लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं।

DM ने जारी किए आदेश

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक, दिसंबर में सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9:15 बजे से पहले और अपराह्न 3 बजे के बाद संचालित नहीं होंगे। मानव–वन्यजीव संघर्ष की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है।

leopard terror

सख्ती से आदेशों का पालन करवाने के दिए निर्देश

डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम/बाल विकास अधिकारी को आदेश का सख्ती से शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्पष्ट किया है कि किसी भी विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम–2005 के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी