पाकिस्तान के भिखारी की शाही दावत, 20 हज़ार लोगों को खिलाया खाना, करोड़ों किए खर्च,-video
बाहर जाते वक्त सड़क पर आपको भिखारी भीख मांगते हुए दिख जाएंगे। अक्सर लोग उन्हें गरीब समझकर तरस खाकर कुछ पैसे या खाने की चीज दे देते है। लेकिन कई बार जिन्हें आप गरीब समझ रहे होते है वो आप से ज्यादा रोजाना के पैसे कमाते हैं। इसी तरह रोज भीख मांगकर वो लाखों कमा लेते है। ऐसे ही एक भिखारी की स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक भिखारी परिवार ने करीब 20 हजार लोगों को भव्य दावत दी। इस दावत के लिए उसने करोड़ों रूपए खर्च कर दिए।
सोशल मीडिया पर पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक भिखारी परिवार की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें इस परिवार ने करीब 20,000 लोगों को दावत खिलाई। इस भव्य दावत में भिखारी परिवार के करीब भारतीय मुद्रा में करीब 1.25 करोड़ रूपए खर्च हो गए। करोड़ों की शाही दावत देखकर लोगों की आंखें फटी रह गईं। भिखारी परिवार गुजरांवाला का रहने वाला है।
इस भव्य दावत को खाने पंजाब से भारी मात्रा में लोग आए थे। आश्चर्य की बात तो ये भी है कि मेहमानों को वेन्यू तक पहुंचाने का भी इंतजाम किया गया था। मेहमानों के लिए परिवार ने दो हजार वाहनों की व्यवस्था की थी। खबरों की माने तो ये दावत परिवार ने दादी की मौत के 40वें दिन पर लोगों को दी थी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ये आयोजन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, “हमारे मोदीजी हर महीने 80 करोड़ भिखारियों को खिलाते हैं।” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “लेकिन पाकिस्तान तो भिखारियों का देश है ना?” तो वहीं अन्य ने लिखा, “भिखारी के पास इतना पैसा आ कहां से रहा हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें