होली पर BJP नेता ने बच्ची और महिला के साथ की गंदी हरकत, पोक्सो के तहत केस दर्ज

भाजपा नेता पर नाबालिग बच्ची और महिला के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप है. विरोध करने पर नेता ने पीड़िता को धमकी दी. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
होली पर BJP नेता ने बच्ची और महिला के साथ की गंदी हरकत
घटना 14 मार्च की है. जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर में बताया कि होली मिलन पर वो शाम चार बजे के करीब अपनी नाबालिग बच्ची के साथ वार्ड नंबर 8 के पार्षद शिव कुमार गंगवार की पत्नी सोना से मिलने उनके घर गई थी. लौटने के दौरान पार्षद वहां पहुंच गए. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान पार्षद ने उनके साथ अश्लील हरकत की.
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज
महिला के विरोध करने पर पार्षद शिव कुमार उन्हें धमकी देने लगा. महिला ने इसकी जानकारी अपने मकान मालिक को दी. विरोध करने पर मकान मालिक पार्षद के घर गए और उन्हें समझाने की कोशिश की. आरोप है कि पार्षद शिव कुमार और उनकी पत्नी सोना ने उनके साथ मारपीट की. पीड़िता की तहरीर पर एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने मामले की जांच की.
मामले की जांच जारी
प्रारंभिक जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत पार्षद पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पार्षद की पत्नी सोना के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले को लेकर एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी का कहना है कि आरोपी दम्पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें