Next CM of Bihar: भाजपा ने ऐन वक्त पर कर दिया खेला! चुनाव परिणाम आने से पहले ही कर दिया इस नेता को सीएम बनाने का ऐलान, जानिए कौन हैं ये
पटना: Who is The Next CM of Bihar बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। ताज़ा और शुरुआती रुझानों में भाजपा-जदयू के गठबंधन एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। वे 160 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं विपक्षी महागठबंधन महज 77 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति तीसरी शक्ति और प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज और अन्य दलों की है।
Bihar Vidhan Sabha Result 2025: जारी रहेगा भाजपा-जदयू का गठबंधन
Who is The Next CM of Bihar बहरहाल इस बीच भाजपा के फायरब्रांड नेता और सांसद गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ़ किया है कि, बहुमत मिलने पर एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम बनेंगे। गिरिराज सिंह के इस बयान से साफ़ हो चुका है कि भाजपा इस बार भी बिहार में खुद को जदयू के पीछे रखेगी और केंद्र में मोदी सरकार को जेडीयू का समर्थन जारी रहेगा।
Bihar Election Result Live Updates: कौन-कौन रुझानों में आगे?
Nitish Kumar Again Bihar CM: बात चुनावी रुझानों की करें तो भाजपा के सम्राट चौधरी, मैथिली ठाकुर जैसे बड़े नाम आगे चल रहे हैं। इसी तरह विपक्षी गठबंधन से तेजस्वी यादव अपनी सीट राघोपुर से बढ़त बनाए हुए हैं जबकि राजद के छपरा से कैंडिडेट खेसारी लाल यादव भी पीछे चल रहे हैं।
Bihar Chunav Result News Today: किनके बीच है बिहार में मुकाबला?
बता दें कि बिहार चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ था। 6 नवंबर को 121 सीटों पर, जबकि 11 नवंबर को शेष 122 विधानसभाओं में मतदान संपन्न हुआ था। बिहार में सीधी टक्कर BJP-JDU के NDA गठबंधन और कांग्रेस-RJD के महागठबंधन से है। दोनों ही अलायंस ने इस बार अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। वहीं तीसरी ताकत के तौर पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी सभी दलों को टक्कर दे रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

