मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे


Blo Teacher Suicide Video SIR Target: यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसने सभी को हैरान और परेशान कर दिया है। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(SIR) की ड्यूटी में लगे बीएलो सर्वेश कुमार ने आत्महत्या कर ली। जिससे ना सिर्फ इलाके बल्कि पूरे देश में हड़कंप मच गया।
43 वर्षीय पति के सुसाइड के बाद उनकी पत्नी द्वारा जिला प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि सर्वेश ने मरने से पहले एक वीडियो बनाई थी। जिसमें वो बुरी तरह से रोते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं उन्होंने तीन पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। बार-बार वो काम के दबाव की बात करते नजर आए। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?

SIR ड्यूटी में लगे BLO का सुसाइड से पहले का VIDEO आया सामने Blo Teacher Suicide Video SIR Target
सोशल मीडिया पर SIR की ड्यूटी में लगे सर्वेश कुमार की आत्महत्या से पहले कि आखिरी वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वो फूट-फूट कर रो रहे हैं। अपनी पूरी वीडियो में वो रोते जा रहे थे। एक बार भी चुप नहीं हुए। रोते-रोते ही उन्होंने अपना दर्द बयां किया। जिसने हर किसी को भावुक कर दिया।
Suicide Video में फूट-फूट कर रोते दिखे
रोते-रोते वो अपनी मां से कहते है, “‘मम्मी, मेरी चारों बेटियों का ख्याल रखना। मैं आज जो कदम उठाने जा रहा हूं इसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं। मेरे परिवार को कोई कुछ नहीं कहेगा। एसआईआर के काम का दबाव बहुत ज्यादा है। न मैं सो पा रहा हूं और ना ही काम कर पा रहा हूं। मैं जीना चाहता हूं लेकिन मेरे ऊपर काम का बहुत दबाव है।”
video- https://youtube.com/shorts/CODBBBB9JNk?si=BrM1w1dFIAaMtLDl
तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा
तीन पेज के सुसाइड नोट में 481 शब्दों के उन्होंने अपना दर्द बयां करने की कोशिश की। नोट के साथ करीब दो मिनट की वीडियो उनके दर्द की कहानी समझने के लिए पर्याप्त है। सुसाइड नोट पर उन्होंने लिखा कि नाम काम मिला। जानकारी ना होने पर भी दिन-रात मेहनत की। लेकिन टारगेट पूरा नहीं कर पाया। इसी परेशानी के चलते मानसिक संतुलन भी खराब हो गया है। जिससे सुसाइड जैसा कदम उठा रहा हूं। परिवार ने बहुत साथ दिया लेकिन मैं हार गया।
स्कूल के हेड मास्टर को बना दिया बीएलओ – मृतक की पत्नी
पति के सुसाइड के बाद पत्नी बबली ने एसआईसार की प्रकिया पर सवाल उठाए है। मीडिया से बातचीत में बबली ने कहा, “मेरे पति स्कूल के हेड मास्टर थे, बीएलओ थोड़ी ना थे। पहले उनको ट्रेनिंग देनी चाहिए थी कि एसआईआर का काम कैसे किया जाए। एक हजार 15 फॉर्म दे दिया गया उनको। किसी का सपोर्ट तक नहीं मिला। रात के दो बजे तक वह काम करते थे। मैं खुद उनके साथ बैठकर काम करती थी उनका। दबाव के चलते उनकी जान गई है।”
बूथ नंबर 406 का बनाया गया बीएलओ
बताते चलें कि सर्वेश कुमार कंपोजिट विद्यालय जाहिदपुर भगतपुर टांडा में पढ़ाते थे। उन्हें SIR के काम के लिए बूथ नंबर 406 का बीएलओ बनाया गया था। शनिवार की रात वो अपने कमरे में गए सोने के लिए। हालांकि रविवार की सुबह उनका शव फंदे पर लटका मिला।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

