कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार मामला, जानें कहां से हुआ था सप्लाई

ख़बर शेयर करें

खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार मामला, जानें कहां से हुआ था सप्लाई

देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. बता दें इन सभी लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत की है. इलाज के लिए सभी मरीजों को दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सभी मरीजों का हाल जाना. साथ ही सीएम धामी ने स्वास्थ्य सचिव को जांच के निर्देश दिए हैं.

Ad

छापेमारी अभियान जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद पुलिस ने दोषी होलसेलर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. देहरादून की दुकानों से भी स्टॉक सीज किया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार दुकानों और स्टोरों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. ऐसे सभी खाद्य पदार्थों को भी सीज किया जा रहा है. जिसमें मिलावट किए जाने की संभावना है.

सहारनपुर में है मेन सप्लायर का गोदाम

अभी तक की प्राथमिक जांच में पता चला है कि कट्टू आटे का मुख्य सप्लायर सहारनपुर का रहने वाला है. देहरादून से पुलिस की एक टीम गठित कर सहारनपुर के लिए रवाना कर दी गई है, ताकि सप्लायर के गोदाम पर कार्रवाई की जा सके. इस बीच खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस के साथ सहारनपुर के मोरगंज में कई स्थानों पर फर्म की जांच की. बताया जा रहा है कि फर्म फर्जी है. हालांकि, अभी जांच जारी है.

DM ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

डीएम सविन बंसल ने कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों के देखभाल के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. जिलाधिकारी ने राजकीय दून मेडिकल कालेज की जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार को दी है. एसडीएम कुमकुम जोशी को कोरोनेशन अस्पताल की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा एसडीएम हर गिरी को महंत इंद्रेश अस्पताल की जिम्मेदारी दी गई है.