उपनल कर्मचारियों के वेतन की समस्या सीएम धामी के सामने विधायक भगत ने उठाई,कही ये बात


हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत उपनल कर्मचारियों की मांगों को लेकर विधायक बंशीधर भगत की मौजूदगी में एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जल्द वेतन की समस्या के समाधान के लिए वित्त व स्वास्थ्य सचिव को दिशा-निर्देश दिए। शिष्टमंडल ने बताया कि एसटीएच में उपनल कर्मचारी लंबे समय से सफाई व्यवस्था, मरीजों की देखभाल व अन्य आवश्यक सेवाओं में जुड़े हुए हैं। पिछले 15-20 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के समान काम समान वेतन और नियमितीकरण के आदेशों की अनदेखी की जा रही है।इसके अलावा छह महीने से वेतन न मिलने के कारण उनके परिवारों का जीवनयापन मुश्किल हो गया है। विधायक भगत ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह कर्मचारियों की परेशानियों को सहानुभूति पूर्वक समझें उनकी मांगें जायज हैं। इनका समाधान जल्द होना चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आरके सुधांशु को निर्देश दिए कि वह सचिव वित्त, सचिव स्वास्थ्य और मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर हड़ताली कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान निकालें और उनका वेतन जारी करें। शिष्टमंडल में शम्भू बुधानी, डूंगर सिंह, पूरन भट्ट, महेश कुमार, सुशील व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें