उत्तराखंड के इन जिलों में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, जल्द मिल सकती है सौगात

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




उत्तराखंड में जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। जहां देश के विभिन्न राज्यों में यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेन चलाई जा रही है तो वहीं अब तक उत्तराखंड में मेट्रो ट्रेन का संचालन नहीं किया जा रहा है। इसी बीच अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही उत्तराखंड के चार जिलों में मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी।


देश अन्य राज्यों की तरह ही अब जल्द उत्तराखंड में भी मेट्रो ट्रेन चलेगी। आज तक इसको लेकर उत्तराखंड में पहल नहीं की गई थी लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा सदन के शून्य काल के दौरान इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने उत्तराखंड के चार जिलों हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर के लिए मेट्रो ट्रेन संचालित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके संचालन से लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी।

इन चार जिलों को मिल सकती है सौगात
बता दें कि लोकसभा सदन के शून्य काल के दौरान बीते बुधवार को सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल ,उधम सिंह नगर सहित हरिद्वार और देहरादून के लिए मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग रखी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन तीर्थाटन लोकल व्यवसाय सहित लोकहित के लिए काठगोदाम-हल्द्वानी-रामनगर- काशीपर-बाजपुर-जसपुर-गदरपुर-दिनेशपुर- रूद्रपुर- लालकुआं- किच्छा- नानकमत्ता- सितारगंज-खटीमा और टनकपुर के लिए मेट्रो ट्रेन चलाया जाना जरूरी है।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के दो दशक बाद भी तराई के क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन शुरू नहीं हो पाई है। जिस कारण अब तराई क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग तेज हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून और हरिद्वार में भी मेट्रो ट्रेन चलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए उत्तराखंड के लिए बजट जारी करना चाहिए।