पहाड़ी रीति-रिवाजों के साथ ‘कल हो ना हो’ की नन्ही जिया ने रचाई शादी, देखे तस्वीरें/video

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

kal ho na ho fame jhanak shukla wedding photos

‘कल हो ना हो’(kal ho na ho) फिल्म की नन्ही जिया यानी की झनक शुक्ला( jhanak shukla) शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से शादी रचाई है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लाल साड़ी में अभिनेत्री काफी खुबसूरत लग रही हैं।बता दें कि चाइल्ड एक्टर के तौर पर झनक शुक्ला ने अपने करियर की शुरूआत की। वो कई बड़ी-बड़ी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी है। फिल्म कल हो ना हो में वो जिया के रोल में नजर आईं थी। साथ ही वो फेमस टीवी शो करिश्मा का करिश्मा के लिए भी फेमस है।

शादी के बंधन में बंधी कल हो ना हो’ फेम झनक शुक्ला ( Jhanak Shukla Wedding photos)

मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस झनक शुक्ला ने अपनी शादी में लाल रंग की साड़ी पहनी। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है। इस दौरान दूल्हे राजा ने स्वप्निल सूर्यवंशी ने सफेद रंग की शेरवानी पहली हुई थी। दुल्हन के साथ ट्विनिंग करने के लिए उन्होंने लाल पगड़ी भी पहनी। झनक की मम्मी और टीवी की मशहूर अदाकारा सुप्रिया शुक्ला ने भी बेटी की फोटोड सोशल मीडिया पर शेयर की।

पहाड़ी रीति-रिवाजों के साथ दोनों ने की शादी

सोशल मीडिया पर झनक की शादी से एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी मां एक्ट्रेस सुप्रिया दामाद स्वप्निल सूर्यवंशी का स्वागत करती नजर आ रही हैं। बता दें कि पहाड़ी रीति-रिवाजों के साथ दोनों की शादी संपन्न हुई। बता दें कि स्वप्निल इंजीनियर हैं