Leopard attacked : गुलदार ने किया महिला पर हमला, हालत गंभीर

Ad
ख़बर शेयर करें

GULDAR गुलदार का हमला

Leopard attacked : टिहरी के लंबगांव के पास घास काटने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया.गुलदार के हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

गुलदार ने दिनदहाड़े किया महिला पर हमला

घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार मीना देवी (55) पत्नी मदन सिह पंवारनिवासी बाैंसाड़ी घास काटने के लिए पड़ोस की महिलाओं के साथ मजियाली ताेक गई थी. इस दौरान पहाड़ी के पास घात लगाए गुलदार ने मीना देवी पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला के चीखने की आवाज सुनकर अन्य महिलाओं की नजर मीना देवी पर पड़ी. महिलाओं ने शोर कर किसी तरह मीना देवी को गुलदार के चंगुल से बचाया.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

पहाड़ी के पास में ही पुलिस थाने भी था. महिलाएं भागकर थाने पहुंची और पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद आनन फानन में घायल महिला को सीएचसी चाैंड पहुंचाया. चिकित्सकों ने महिला की हालत को गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम महिला का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. गुलदार को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास गस्त टीम को तैनात किया गया है