पोस्टर फाड़ने पर विमला हुई गुस्से से लाल ,कही यह बात (देखिए वीडियो)

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

कांग्रेस प्रत्याशी विमला तड़ागी ने अपना प्रसार जोर जोर से शुरू किया है वह आज बच्ची नगर क्षेत्र में अपना प्रचार कर रही थी इसी दौरान उनका चुनावी पोस्टर फटा हुआ मिला तो उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गुस्से से लाल होकर कहा कि इस तरह से घिनौनी हरकत करके वह है उन्हें चुनाव हरा नहीं सकते हैं।

वह जनता के दिलों में रहती हैं तथा जनता उन्हें इस बार चुनाव जीत की  दिखाएगी। धन बल के साथ ही अब बाहुबल दिखाया जा रहा है जिससे वह तनिक भी विचलित नहीं है

और जनता के माध्यम से चुनाव जीत कर दिखाएंगे। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला भट्ट पूर्व प्रधान दया बेलवाल राधा चौधरी रेनू तोमर जिला महामंत्री महिला देवकी देवी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे #haldwanionline2011 #fblive #haldwanilive #haldwanilive #bjputtarakhand #congressparty #pccchief #aicc #congresssevadal #yaspalarya#viralreelsシ #karn mahra