किंग कप इंटरनेशनल स्पर्धा में लक्ष्य सेन ने जीता कांस्य, उत्तराखंड में खुशी की लहर
लक्ष्य सेन ने किंग कप इंटरनेशनल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। लक्ष्य की इस उपलब्धि के बाद से प्रदेश के खेल जगत में खुशी की लहर है।
किंग कप इंटरनेशनल स्पर्धा में लक्ष्य सेन ने जीता कांस्य
बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन द्वारा चीन में किंग कप इंटरनेशनल स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक जीता है। जिसके बाद से उत्तराखंड खेल जगत में खुशी की लहर है। बता दें कि जल्द ही लक्ष्य 38 नेशनल गेम्स के शिविर में भी प्रतिभाग करेंगे।
38वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेंगे लक्ष्य
लक्ष्य सेन के कांस्य पदक जीतने पर उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह का कहना है कि लक्ष्य ने एक बार फिर से देश और उत्तराखंड को गौरव के पल महसूस कराया है। अब लक्ष्य 38वें राष्ट्रीय खेलों में भी प्रतिभाग करेंगे और फिर से प्रदेश के लोगों को गौरवान्वित करेंगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें