मां की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार, सिर्फ इसलिए मां को उतार दिया मौत के घाट

Ad
ख़बर शेयर करें

आरोपी गिरफ्तार अल्मोड़ा

शुक्रवार को अल्मोड़ा में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने अब हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।

मां की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार

अल्मोड़ा में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या उसके बेटे ने ही की है। नशे की लत ने बेटे को ही मां का हत्यारा बना दिया। दन्यां के नैनोली गांव में नशे के लिए पैसे ना देने पर बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सात दिसंबर की शाम मां की कर दी थी हत्या

बता दें कि सात दिसंबर को दन्यां क्षेत्र के ग्राम नैनौली निवासी गोकुल भट्ट ने शाम को अपनी 62 वर्षीय माता गोपुली देवी की हत्या कर दी थी। अगले दिन जब पिता घर पहुंचे तो हत्या के बारे में पता चला जिसकी उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौक पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और घर को सील कर दिया।

मृतक के पति लीलाधर भट्ट ने तहरीर सौंप आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित गोकुल भट्ट को दन्यां अल्मोड़ा रोड जागनाथ होटल से 50 मीटर पहले से गिरफ्तार कर किया है।