#nandasunanda श्री नंद देवी महोत्सव के लिए इस बार हल्द्वानी के पीली कोठी के इस स्थान से ले जाया गया कदली वृक्ष
हल्द्वानी skt.com
श्री नंदा देवी महोत्सव के लिए नंदा सुनंदा मां की मूर्ति के लिए इस बार स्थान बदलकर हल्द्वानी के पीली कोठी से कदली वृक्ष लाया गया कदली वृक्ष के नैनीताल पहुंचने पर लोगों ने जमकर जयकारे लगाते हुए श्री नंद देवी महोत्सव के लिए नंदा सुनंदा मां की मूर्तियां बनाने का काम शुरू कर दिया
श्री नंदा देवी महोत्सव के तहत गुरुवार को हल्द्वानी से मूर्ति निर्माण क लिए कदली वृक्ष लाया गया। इस दौरान पूरी सरोवरनगरी मां नन्दा सुनन्दा के जयकारों से गूंज उठी। कदली वृक्ष को महोत्सव स्थल तक ले जाने के दौरान स्कूली बच्चे और महिलाएं भजन गायन करते रहे। इस अवसर पर झोड़ा गायन भी किया।
गुरुवार को श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारी में पीलीकोठी, हल्द्वानी निवासी मनोज लोहनी के घर से कदली वृक्ष लेकर सुखाताल पहुंचे।
जहा पूजन के साथ लोगों ने झोड़ा नृत्य किया गया। तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर से कदली नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ जिसमें स्कूली बच्चों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया।
कदली वृक्ष को नगर भ्रमण कराकर मां नयना देवी मंदिर परिसर लाया गया। जहां पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने विधि विधान से पूजन किया तथा लोक पारंपरिक कलाकारों ने मूर्ति निर्माण शुरू कर दिया है। चंद्र प्रकाश साह, आरती सम्मल, मोनिका साह सहित अन्य कलाकार मूर्तियों को भव्य रूप देंगे।
इस मौके पर मनोज साह, अशोक साह, जगदीश बावड़ी, बिमल चैधरी, बिमल साह, राजेंद्र बिष्ट, प्रो ललित तिवारी, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र, जीवंती भट्ट, ललित साह, भुवन बिष्ट, भीम सिंह कार्की, मिथिलेश पांडे, मुकुल जोशी, कैलाश जोशी, दीप्ति बोरा, गिरीश जोशी, मुकेश जोशी, कमलेश ढौंडियाल, मोहित साह, हरीश राणा, आनंद बिष्ट, तारा राणा आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें