हल्द्वानी: पुलिस और SOG की संयुक्त कार्रवाई, मंगल पड़ाव से 896 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देर शाम मंगल पड़ाव क्षेत्र से एक युवक को 896 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद अली (26 वर्ष), पुत्र इश्तियाक हुसैन, निवासी जवाहर नगर, वार्ड नंबर 13, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार टीम को क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई, जिसे कब्जे में लेकर उसे हिरासत में लिया गया।

कोतवाली हल्द्वानी में आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।