Jagdeep Dhankhar Resign: Nitish Kumar बनेंगे नए उपराष्ट्रपति!, बिहार में होगा BJP का मुख्यमंत्री?

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
Jagdeep Dhankhar Resign bihar cm nitish kumar

Jagdeep Dhankhar Resign: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के रिजाइन के बाद से ही सोशल मीडिया पर अगले उपराष्ट्रपति को लेकर चर्चाएं तेज है। चर्चा में जो नाम सबसे ऊपर आ रहा है वो है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का (Bihar CM Nitish Kumar)। चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या भारत के अगले उपराष्ट्रपति की कुर्सी नीतीश कुुमार को मिलने वाली हैं।

आपको याद दिला दें कि बीते दिन सोमवार देर शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद से ही आम लोगों से लेकर नेताओं और टीवी चैनलों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी है।

Jagdeep Dhankhar Resign Bihar CM Nitish Kumar

Jagdeep Dhankhar ResignBihar CM Nitish Kumar बनेंगे नए उपराष्ट्रपति!

बता दें कि बिहार में आने वाले कुछ ही महीनों के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं। सोशल मीडिया पर अटकलें चल रही है कि Nitish Kumar को भाजपा और मोदी सरकार उपराष्ट्रपति बनाकर मास्टर स्ट्रोक खेलेंगे। इन्हीं सब के बीच अचानक यू जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

सीएम नीतीश की चर्चाएं तेज

सोशल मीडिया पर बातें चल रही है कि BJP अब राज्य में अपना मुख्यमंत्री बना सकती है। बताते चले कि 2005 से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री(Bihar CM Nitish Kumar) हैं। एनडीए और महागठबंधन के साथ रहकर भी उन्होंने ही मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली हैं। बिहार की मौजूदा चुनावी हालात को देखते हुए बीजेपी के नेता एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं।

ऐसे में NDA की सरकार बनने पर नीतीश को ही बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन बीजेपी की भी काफी समय ये इच्छा है कि बिहार में उनका नेता मुख्यमंत्री का पद संभाले। सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही है कि अगर नीतीश को बीजेपी उपराष्ट्रपति बना देती है तो वो बिहार में अपना मुख्यमंत्री बना सकती है।

क्या नीतीश कुमार होंगे राजी?

लेकिन सवाल ये है कि क्या नीतीश इसके लिए हामी भरेंगे। नीतीश मुख्यमंत्री के साथ-साथ अपनी जेडीयू पार्टी के सर्वेसर्वा भी हैं। अगर वो दिल्ली जाएंगे तो पार्टी के कामकाज संभालना मुश्किल होगा। उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है। इस पर रहकर वो राजनीतिक काम नहीं कर पाएंगे।

बीजेपी के पास दोगुना विधायक

बताते चलें कि बिहार बीजेपी में कई सारे नेताओं को राज्य में अपना मुुख्यमंत्री चाहिए। विधायकों की संख्या को देखें तो बीजेपी जेडीयू से काफी आगे है। बीजेपी के पास 80 तो वहीं जेडीयू के पास 45 हैं। ऐसे में चर्चाएं तेज हैं कि क्या चुनाव से पहले बिहार में कुछ बदलने वाला है?

बीजेपी खेल सकती है मास्टर स्ट्रोक

अगर नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बने तो इससे बीजेपी ओबीसी और ईबीसी वोट बैंक को साध सकती है। याद दिलाना होगा कि बिहार में दोनों सुमदायों का वोट प्रतिशत करीब 63% के पास है। जैसा कि आप जानते ही होंगे बिहार में नीतीश कुमार की काफी लोकप्रियता है।

पिछले चुनाव में उन्हें झटका जरूर लगा था लेकिन फिर भी बीजेपी ने नीतीश के सियासी कद का सम्मान करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी थी।

ऐसे में देखना ये होगा कि किस ओर राजनीतिक हालात मुड़ेगे। फिलहाल नीतीश कुमार की चर्चा बिहार से लेकर दिल्ली तक की जा रही है।