गजब हो गया!, संसद में निरीक्षण करने पहुंचा गधा, कुत्ता-बिल्ली भी ले चुके है हिस्सा Donkey In Parliament

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

donkey-entered-pakistan's-parliament

Donkey In Pakistan’s Parliament: पाकिस्तान से एक अजब गजब मामला सामने आ रहा है। जो संसद में सुरक्षा की कमजोरी को उजागर करता है। यहां पर शुक्रवार उच्च सदन यानी सीनेट में सत्र चल रहा था। ऐसे में यहां पर अचानक से गधा संदद भवन में घुस जाता है। जिसे देखकर सांसदों की भी हंसी छूट गई। गधे को देखते ही सुरक्षाकर्मी उसे बाहर निकालने के लिए दौड़े। सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो तेजी(Pakistan) से वायरल हो रहा हैं।

DONKEY ENTERED IN pakistan-parliyament-

जब संसद में निरीक्षण करने पहुंच गया गधा Donkey In Parliament

दरअसल ये घटना तब हुई जब पाकिस्तान सीनेट का लाइव सत्र चल रहा था। उस दौरान गधा सीधे कक्ष में शामिल हो गया। पहले तो गधे को देखखर सासंद घबरा गए। यहां वहां भागने लगे। हालांकि थोड़ी देर में ही सदन में ठहाके लगने शुरू हो गए। चेयरमैन यूसुफ रजा गिलानी और बाकी सांसदों ने ह्यूमर में लेते हुए इस स्थिती को संभालने की कोशिश की। लेकिन ये कोशिश नाकाम रही।

DONKEY ENTERED IN pakistan-parliyament-

यूसुफ रजा बोले- ‘जानवर भी कानूनों पर राय देने आए’

यूसुफ रजा गिलानी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “जानवर भी चाहते हैं कि हमारे कानूनों पर उनकी राय सुनी जाए।” जिस पर सांसद द्वारा हल्की-फुल्की टिप्पणियां चलती रहीं।

video-https://youtube.com/shorts/EHljF3mG5qM?si=QGmWz5uBIxG7T_PJ

पाकिस्तानी संसद सुरक्षा पर सवाल Donkey In Pakistan’s Parliament

जांच में पता चला कि ये गधा शायद आस पास के अस्तबल या किसी असुरक्षित गलियारे से घुसा था। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश की। तो वो दोबारा अंदर आ गया। साथ ही कुछ सांसदों से टकरा भी गया।

हालांकि हंसी मजाक से परे इस तरह से किसी जानवर का संसद में घुसना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। इतनी सख्त पहरेदारी के बाद भी एक गधा संसद के अंदर नहीं रोका जा सका। गधा भी सुरक्षा तोड़कर अंदर मजे से घूमता रहा।

कुत्ता-बिल्ली भी ले चुके है हिस्सा

बता दें कि साल 2023 में भी एक आवारा कुत्ता संसद में घुस गया था। तो वहीं अप्रैल 2023 में ही एक जंगली सिवेट कैट (मूस) संसद के एक ऑफिस में टूटे कांच से घुस गई थी। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।