iPhone 14 vs iPhone 15: कितनी अलग है iphone की नई सीरीज, कीमत से लेकर कैमरा तक, जाने सब कुछ
iPhone 14 vs iPhone 15: Apple यूजर्स के लिए कंपनी ने नई सीरीज (Apple iPhone 15 Series) लॉन्च की है। नई सीरीज में कई सारे बदलाव किए गए है। ऐसे में जानते है की एप्पल ने नई सीरीज में Apple iPhone 14 के मुकाबले क्या-क्या बदलाव किए है। कैमरा से लेकर फ़ोन की कीमत तक, आइए जानते है की iPhone 15 पिछली सीरीज से कितना अलग है।
Price कीमत
पिछले साल iPhone 14 सीरीज एप्पल द्वारा लॉन्च की गई थी। iPhone 14 की शुरूआती कीमत 79,900 रुपये ही थी। तो वहीं, iPhone 15 सीरीज को भी भारतीय यूजर्स 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते है। बता दें की फिलहाल iPhone 14 को भारत में 59,900 रुपये की कीमत में लिया जा सकता है।
iphone 15
Processor प्रोसेसर
Apple iPhone 14 के मुकाबले इस बार कंपनी में Apple iPhone 15 को Apple A16 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। जो iPhone 14 के मुकाबले ज्यादा फास्ट और पावरफुल है।
Display डिस्प्ले
कंपनी ने iPhone 14 को 6.1 इंच (15.49 cm) की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था। तो वहीं नई सीरीज iPhone 15 को 6.1 इंच (15.54 cm) Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। जहां iPhone 15 को Dynamic Island के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। तो वहीं iPhone 14 में notch फीचर है।
Charging Port चार्जिंग पोर्ट
iPhone 14 में पुराना लाइटनिंग पोर्ट है। तो वहीं APPLE ने इस बार iPhone 15 में USB-C पोर्ट सपोर्ट दिया है। जो की यूनिवर्सल पोर्ट है और डिवाइस को जल्दी चेंज करने में यूजर्स की मदद करेगा।
Camera Quality कैमरा क्वालिटी
Apple iPhone 14 12 MP + 12 MP कैमरे के साथ कंपनी ने लॉन्च किया था। ल्र्किन इस बार नई सीरीज में उन्होंने कैमरा क्वालिटी में सुधर किया है। Apple iPhone 15 48 MP + 12 MP कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है।
Color Option कलर ऑप्शन
बीते साल iPhone 14 में पांच कलर ऑप्शन दिए गए थे। फ़ोन को मिडनाइट(Midnight), पर्पल(Purple), स्टारलाइट(Starlight), रेड(Red) और ब्लू(Blue ) कलर में यूजर को उपलब्ध करवाया गया था। बाद में येलो कलर भी फ़ोन में जोड़ा था। तो वहीं iPhone 15 को पांच कलर ऑप्शन के साथ लॉच किया है। जिसमें ब्लैक, येलो, लाइट ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर शामिल है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें