IND vs AUS: शतकीय पारी से Yashasvi Jaiswal ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में ही छाए बल्लेबाज

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

yashsvi_jaiswal ind vs aus 1 st test

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट (IND vs AUS 1st Test) में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कमाल कर दिया। बल्लेबाज ने दूसरी पारी में शतक जड़ा। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। शतक के साथ-साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए। बता दें कि ये बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच है।

यशस्वी ने शतकीय पारी से किया कमाल (IND vs AUS 1st Test Yashasvi Jaiswal Century)

टेस्ट में यशस्वी का ये चौथा शतक है। 22 साल के यशस्वी ने ऐसे में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। वो 23 साल से पहले भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की लिस्ट में आ गए है। संयुक्त रूप से वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। बता दें कि 23 साल की उम्र से पहले विनोद कांबली और सुनी गावस्कर ने भी टेस्ट में चार-चार शतक जड़े थे। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर आठ शतक के साथ पहले स्थान पर है। तो वहीं पांच शतक के साथ रवि शास्त्री दूसरे स्थान पर है।

एक ही साल में जड़े तीन टेस्ट शतक

इस साल यशस्वी का ये तीसरा टेस्ट शतक है। एक कैलेंडर ईयर में 23 साल की उम्र से पहले भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में भी यशस्वी आ गए है। इस लिस्ट में वो संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। साल 1992 में सचिन ने तीन और साल 1986 में रवि शास्त्री ने भी तीन शतक जड़े थे। तो वहीं इस लिस्ट में सुनील गावस्कर और विनोद कांबली चार शतक के साथ पहले स्थान पर हैं।

पहले ही टेस्ट में बनाया शतक

ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर यशस्वी का ये पहला टेस्ट मैच है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में पहले ही टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए है। साल 1977 में सुनील गावस्कर ने पहले टेस्ट में ये कारनामा किया था। तो वहीं एमएल जयसिम्हा ने साल 1968 में शतक जड़ा था।

केएल राहुल के साथ रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल और यशस्वी के बीच 201 रनों की साझेदारी हुई। ये भारत की पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत के बीच साल 1986 में पहले विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी हुई थी।