रुकिए,सुनिए तो जरा-कल कही जाना है तो संभल कर चले टैक्सी की हड़ताल है

डायवर्सन, टोल एंड एंट्री शुल्क के नाम पर प्रशासन पर शोषण का आरोप
हल्द्वानी skt. com
अगर आपको कल कहीं जाना है तो संभल कर चले क्योंकि कल से है टैक्सी चालकों की चक्का जाम हड़ताल हो रही है। टैक्सी चालकों ने गत दिवस हुई अपनी बैठक में निर्णय लिया है कि वह शनिवार 12 अप्रैल से अपनी गाड़ियों का चक्का जाम कर देंगे।

उन्होंने प्रशासन पर डायवर्सन टोल एवं एंट्री शुल्क के नाम पर शोषण करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि नैनीताल में टोल 500 तथा एंट्री फीस ₹300 हो गई है इसके अलावा उनके कई अन्य तरह से भी शोषण हो रहा है।
वीआईपी ड्यूटी के दौरान नैनीताल जाने में में कोई दिक्कत नही होती है। जबकि सवारी के साथ टैक्सी जाती है इससे यह साबित होता है कि प्रशासन सिर्फ टैक्सी और सवारी का ही शोषण करना चाहते हैं।
यहां हुई बैठक में महासंघ के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट और संरक्षक भारत भूषण की अगुवायु में हुई बैठक में मंडल भर के टैक्सी मालिक और चालकों की बैठक हुई जिसमें सहमति से निर्णय लिया गया जिला प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया गया इसके बावजूद अगर प्रशासन उनके संज्ञान नहीं लेता है तो वह 12 अप्रैल शनिवार से चक्का जाम को मजबूर होंगे ।
इस संबंध में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भट्ट ने कहा कि टैक्सी मालिकों का हमेशा ही प्रशासन शोषण करता आया है प्रशासन उनकी दिक्कतों को नहीं देख रहा है।सीजन के समय टैक्सी मालिकों को यह उम्मीद रहती है कि कुछ खर्चा निकलेगा और वह किस्त और ड्राइवर की देनदारी समय पर पर दे पाएंगे।
टैक्सी स्वामियों ने बताया कि हाई कोर्ट में उनके मामले पर प्रशासन से समिति बनाकर मामले को निपटने के निर्देश दिए थे आरटीओ और प्रशासन की अधिकारियों में अब तक इस समाधान का कोई फैसला ना तो कोर्ट को दिया है ना ही टैक्सी मालिकों को बताया है
इस मौके वरिष्ठ मनोज भट्ट दीपक रमेश जोशी दीपक चौधरी प्रशांत नेगी सुशील गुप्ता संजय लोहनी करतार सिंह श्याम सुंदर अधिकारी समेत मॉडल भर के वरिष्ठ पदाधिकारी थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें