साध्वी नहीं हूं मैं…’ अपने बयानों से पलटी महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी Harsha Richhariya?देखे video
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh 2024) की शुरूआत 13 जनवरी से हो गई है। महाकुंभ के भव्य मेले के शुरू होते ही एक कथित साध्वी सोशल मीडिया पर छा गई। खुद को साध्वी बताने वाली इस महिला का नाम हर्षा रिछारिया(Harsha Richhariya) है।
महाकुंभ से वीडियो वायरल होने के बाद लोनों ने उन्हें सबसे खूबसूरत साध्वी का टैग भी दे दिया। एक वीडियो में भी हर्षा कहती नजर आईं कि वो दो साल से साध्वी है। हालांकि अब हर्षा के तेवर बदलते हुए नजर आ रहे हैं। अपने बयानों से हर्षा पलट गई। उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो साध्वी नहीं बनी हैं।
महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया
निरंजनी अखाड़े की शोभाय़ात्रा में हर्षा रिछारिया को महाकुंभ में देखा गया था। रथ पर सवार होकर, माथे पर तिलक लगाकर और फूलों की माला पहनकर वो महाकुंभ पहुंची। जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था। उनसे पूछा गया कि वो इतनी सुंदर है तो वो साध्वी क्यों बनी। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहां उन्हें इसमें सुकून मिलता है। वो 30 साल की है और बीते दो साल से साध्वी है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बाद वो छा गई।
पुराने ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज वायरल
सोशल मीडिया पर उन्हें महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है। हालांकि इसी बीच उनके पुराने वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं। जिसमें हर्षा को शॉट ड्रेसेस में डांस और पोज करते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ‘महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी’ हर्षा रिछारिया सवालों के धेरे में आ गई है।
हर्षा की कुछ पुरानी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुई जो उनके साध्वी होने पर सवाल खड़े कर रही है। उनकी कई पुरानी ग्लैमरस वीडियोज वायरल हुई। साथ ही दो साल पहले साध्वी बनने की बात पर भी सवाल उठ रहे है। पिछले ही महीने बैंककॉक में एंकरिंग करते हुए भी उनकी तस्वीर सामने आई।
अपनी बातों से पलटी हर्षा
पुरानी फोटोज और वीडियोज वायरल होने पर हर्षा ने अब सफाई दी है। उन्होंने बताया कि वो साध्वी बनने की प्रक्रिया में है। वो पूरी तरह से अभी साध्वी नहीं बनी है। उन्हें लोगों द्वारा खूबसूरत साध्वी कहा जाना अच्छा लगता है लेकिन वो साध्वी नहीं है। आगे हर्षा ने बताया कि उनके गुरुदेव ने उन्हें फिलहाल संन्यासी बनने से मना किया है। उन्होंने कहा कि हर्षा को गृहस्थ जीवन की काफी सारी जिम्मेदारियां निभानी। पहले उन्हें पूरा करो। हर्षा ने बताया कि वो इसके साथ अपना काम भी करती रहेंगी।
कौन है हर्षा? (Who is Harsha Richhariya)
हर्षा के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वो एक सोशल एक्टिविस्ट, पब्लिक फिगर और इंफ्लुएंसर हैं। वो निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंद गिरी जी महाराज की शिष्या हैं। वो अपने आप को हिंदू सनातन शेरनी कहती है। साथ ही वो ये भी दावा कर रही है कि वो उत्तराखंड से हैं। इंस्टाग्राम पर उनके नौ लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें