@होली ऑफ़ लोहाघाट हल्द्वानी में धूमधाम मचा दीं होलियारों ने देखें होली की वीडियो

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

विश्व प्रसिद्ध लोहाघाट की होली उत्तराखंड में सबसे ज्यादा रंगीली पौराणिक और कृष्ण के पुत्र अनिरुद्ध और बाणासुर के बीच हुए युद्ध का वृतांत सुनाती है. इस होली के हल्द्वानी में आयोजन होने से एक बार पर्वतीय होली की छटा से सभी लोग मंत्र मुक्त हो गए.

उत्थान मंच से होती हुई यह होली कालाढूंगी रोड से होते हुए पटेल चौक पहुंची उसके बाद यह होली सीधे रामलीला मैदान में पहुंची जहां होली यारों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए गायन किया.

इस मौके पर उनके द्वारा गायन की समय जो तालसुर का वर्णन किया उसको देखते हुए ऐसा लगा कि पूरा लोहाघाट का वास्तविक गांव रामलीला मैदान में पहुंच गया हूं. जिस तरीके से होली का गायन हुआ उससे निश्चित ही रोमांच का माहौल बन गया.

हिमालयन जन कल्याण समिति परिवार की ओर से आयोजित इस होली के कार्यक्रम में संस्थाओं ने अपना योगदान दिया जिसमें व्यापारिक संस्थाओं के अलावा सामाजिक संस्थाओं ने अपनी भागीदारी की तथा हल्द्वानी के विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने भी इसमें भागीदारी की उत्थान मंच में जोरदार तरीके से होली का गायन हुआ जिस तरह से उत्थान मंच मैं खड़ी होली का गायन हुआ लोगों ने रोमांचित होकर इसमें भागीदारी की.

हल्द्वानी के विभिन्न संस्थाओं हिमालय परिवार और अपनी धरोहर संस्थाओं ने इसको आयोजित कराने में अपनी भूमिका निभाई और तमाम समाजिक लोग हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर पर्वतीय उत्थानमंच थाली सेवा इसके अलावा इस कार्यक्रम मेंहल्द्वानी के अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्री पर्यटन अजय भट्ट बंशीधर भगत जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तो लिया मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला विधायक सुमित हृदेश प्रकाश हरबोला नवीन वर्मा विवेक कश्यप कृष्ण चंद्र बेलवाल सुनीता जोशी योगेश जोशी कल्पना भंडारी अतुल अग्रवाल शिवप्रताप मनमोहन चौधरी दीपक संवाद चंद्र प्रकाश तिवारी सतीश पांडे सौरभ भट्ट मोहन पाठक प्रमोद बोरा भवानी शंकर नीरज तन्मय रावत एडवोकेट सुभाष जोशी अमित जोशी एडवोकेट भुवन जोशी के अलावा रामलीला कमेटी हल्द्वानी देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल क्रिया शाला सेवा समिति पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच नगर निगम हल्द्वानी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रभु प्रेमी संघ समेत हजारों लोगों ने इस होली को हल्द्वानी में कराने का प्रयास किया.