यहां तेंदुए ने 11 साल के मासूम को बनाया निवाला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पहाड़ों से भी दिन-प्रतिदिन जंगली जानवरों के हमले की खबर आ रही हैं।ताजा मामला देर शाम साढ़े छह बजे तेंदुआ बच्चे को उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले। शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया।


गुरुवार को देर शाम अल्मोड़ा के जागेश्वर क्षेत्र के क्वैराली गांव में तेंदुए ने 11 साल के मासूम को निवाला बना दिया। वह तीसरी कक्षा में पढ़ता था। जानकारी के अनुसार, गांव के रमेश सिंह का बेटा आरव शाम करीब साढ़े छह बजे टीवी देखने के बाद अपने ताऊ के घर से लौट रहा था।


दस दौरान घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुआ उसे उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले। शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया। जब तक परिजन घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर आरव के पास पहुंचते उसने दम तोड़ दिया।


इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नायब तहसीलदार भनोली दिवान सिंह सलाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।वहीं परिवार में कोहराम तो गाँव मे शोक की लहर है