हेम आर्या के पास है इतनी सम्पति ,रावत से अधिक मोहन बिष्ट के पास है सम्पति

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल एसकेटी डॉट कॉम

नैनीताल विधानसभा सीट पर भाजपा को कांग्रेस के बजाए सबसे अमीर प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के पास है । आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हेमा आर्या के पास सबसे अधिक संपत्ति है इस बात का खुलासा उनके द्वारा दाखिल नामांकन पत्र से हुआ ।

इस बात पर से पर्दा उठा है। नैनीताल आरक्षित सीट पर कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं इसमें संपत्ति के मामले में आम आदमी पार्टी के हेम आर्य सबसे आगे हैं। हेम के पास 13 करोड़ 78 लाख की संपत्ति है जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य हैं। उक्रांद के ओमप्रकाश के पास83 लसख की सम्पत्ति है।


लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भले ही राजनीतिक कद व उम्र में बड़े हों पर चुनावी रण में उनके सामने मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट चल व अचल संपत्ति में उनसे आगे हैं।  

नामांकन फार्म के साथ दिए गए शपथ पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने अपनी चल संपत्ति करीब 43 लाख रुपये व अचल संपत्ति 36 लाख रुपए दर्शायी है। उनकी पत्नी के पास तीन करोड़ नब्बे लाख की चल व दो करोड़ निन्नानबे लाख की अचल संपत्ति है। भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट के शपथ पत्र में उनकी चल संपत्ति करीब 50 लाख रुपये व 83 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी के नाम एक करोड़ की चल संपत्ति व 65 लाख की अचल संपत्ति है।

कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत व भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट के नाम कोई भी ऋण नहीं है। जबकि हरीश रावत की पत्नी के नाम करीब एक करोड़ 65 लाख रुपये का ऋण है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलबी हैं जबिक भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट कुमाऊं यूनिवर्सिटी से एमए, पीएचडी हैं। इसके अलावा निर्दलीय रूप से संध्या डालाकोटी  एमए व पवन चौहान दसवीं पास हैं। उम्र के हिसाब से हरीश रावत 73 वर्ष, व मोहन बिष्ट 53 वर्ष के हैं जबकि सपा प्रत्याशी मनोज पांडे की उम्र सबसे कम 32 वर्ष व निर्दलीय प्रत्याशी नवीन पंत की उम्र 33 वर्ष है।

मुख्यमंत्री हरीश रावत लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलबी हैं जबिक भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट कुमाऊं यूनिवर्सिटी से एमए, पीएचडी हैं। इसके अलावा निर्दलीय रूप से संध्या डालाकोटी  एमए व पवन चौहान दसवीं पास हैं। उम्र के हिसाब से हरीश रावत 73 वर्ष, व मोहन बिष्ट 53 वर्ष के हैं जबकि सपा प्रत्याशी मनोज पांडे की उम्र सबसे कम 32 वर्ष व निर्दलीय प्रत्याशी नवीन पंत की उम्र 33 वर्ष है।