स्वास्थ्य पर चोट-सुशीला तिवारी अस्पताल की जांचे निजी संचालको के हाथ! 50 की जगह 175 देंने होंगे ईसीजी के

हलद्वानी skt. कॉम
सुशीला तिवारी अस्पताल में अब सभी जांच निजी कंपनियां करेंगी जिनमें ईसीजी प्रमुख रूप से शामिल है यह दिल की धड़कन की गति बताने में मदद करती है पहले ही है ₹50 में होती थी अब इसके लिए 175 रुपए लगेंगे ।
हालांकि इसके बारे में अस्पताल के प्रिंसिपल ने जानकारी दी है कि ईसीजी तथा अन्य जांचों के रेट बड़े हैं अस्पताल प्रबंधन इसको चला रहा है लेकिन इससे इतर जो सामने बात आ रही है वह यह है निजी कंपनी के लिए अस्पताल में कमरा ढूंढा जा रहा है और केंद्रीय लैब समेत सभी जांच निजी कंपनी के हाथों में चली गई है
इसके लिए एक बड़ा दबाव अस्पताल प्रबंधन पर पड़ा है कि वह जांच निजी हाथों में दे दे तथा उन्हें कार्य में सहयोग करें।
खबर यह भी आ रही है केंद्रीय लैब में जा होने वाली जांच जिम पैथोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी तथा बायोकेमेस्ट्री शामिल है समेत सभी जांचे निजी कंपनी को दे दी है।
शासन की ओर से एक द्विअर्थी आदेश आया है। जिसमें जरूरत की जांच निजी कंपनी से करने तथा अस्पताल में उपलब्ध जांच अस्पताल से जारी रखने की बात का गई कहीं गई है जबकि बैक डोर से आए दबाव के चलते केंद्रीय जांच लैब निजी हाथों में सौंप दिए गए
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें