हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही दनियां-आरासल्फड़ मोटर मार्ग की हकीकत आखिर उजागर हो ही गई. सड़क निर्माण में ऐसी लापरवाही बरती गई कि डामर हाथ से ही उखड़ रहा है. ये खुलासा तब हुआ जब क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल खुद मौके पर पहुंचे और सड़क का मुआयना किया.
हाथ से उखड़ रहा डामर
दनियां-आरासल्फड़ मोटर मार्ग पर घटिया निर्माण कार्य का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही 28 किलोमीटर लंबी सड़क पर डामरीकरण की गुणवत्ता इतनी खराब है कि डामर हाथ से ही उखड़ रहा है. सड़क की दुर्दशा पर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने मौके पर पहुंचकर सड़क का मौका मुआयना किया. इस दौरान विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
पूर्व विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
कुंजवाल ने कहा कि सड़क की चौड़ाई और मोटाई के अनुसार डामरीकरण नहीं हुआ है. मिट्टी के ऊपर ही सीधे डामर बिछाया गया है, वहां डामर हाथ से ही निकल रहा है, जो सीधा-सीधा लापरवाही और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है. पूर्व विधायक ने कहा कि इस तरह की कार्यप्रणाली से सरकार की छवि को नुकसान पहुंच रहा है. कुंजवाल ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सड़क की गुणवत्ता जांचकर सुधार कार्य नहीं कराया गया, तो वे ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें