आधा अंदर, आधा बाहर…महिला ने गोलगप्पा खाने के लिए मुंह तो खुला ही रह गया, दहश्त में गोलगप्पे वाला,देखे वीडियो

एक गोलगप्पा खाना महिला को इतना भारी पड़ जाएगा ये उसने बिल्कुल भी नहीं सोचा होगा। यूपी के औरैया से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। जहां पर एक महिला ने गोलगप्पे खाने के लिए मुंह खोला तो उसका मुंह खुला का खुला ही रह गया। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?
महिला ने गोलगप्पा खाने के लिए मुंह तो खुला ही रह गया
दरअसल ये मामला औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गौरीकिशनपुर ककोर का है। यहां रहने वाली 50 साल की इंककला देवी को बड़ा सा गोलगप्पा मुंह में डालना भारी पड़ गया। महिला अपनी भतीज-बहू की डिलीवरी के सिलसिले में परिवार के साथ औरैया जिला अस्पताल के पास रुकी थीं। सुबह बच्चों की जिद के चलते पूरा परिवार गोलगप्पे खाने पास के ही एक थेले पर पहुंचा।
video- https://youtu.be/KvJrc_AC7_0?si=eLnU-tS9tJThbl8j
महिला का जबड़ा हुआ डिस्लोकेट
इस दौरान महिला ने बड़ा सा गोलगप्पा उठाया। गोल्लगप्पे को खाने के लिए पूरा मुंह खोला…और बस फिर क्या था वो मुंह बंद ही नहीं हुआ। बतासा आधा अंदर और आधा बाहर। महिला ने मुंह बंद करने की लाख कोशिश की लेकिन जबड़ा लॉक हो गया। गोलगप्पे खाने के चलते महिला का जबड़ा ही डिस्लोकेट हो गया। जिसके बाद अब उनका मुंह बंद ही नहीं हो रहा।
दर्द में है महिला
महिला की रिश्तेदार सावित्री देवी ने बताया कि ‘ये बस एक झटके में हुआ। पहले लगा कि हंसी-मजाक है। लेकिन जब दीदी को दर्द हुआ और उनका मुंह बंद नहीं हो पाया तो उन्हें लेकर हम अस्पताल पहुंचे।’ डॉक्टर ने बताया कि महिला का जबड़ा डिस्लोकेट हो गया है। मैनुअल रिडक्शन से भी कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद मरीज को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया है।
गोलगप्पा वाला भी डरा हुआ
फिलहाल महिला को उच्च चिकित्सा सुविधा वाले अस्पताल में भेज दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद गोलगप्पा वाला भी डरा हुआ है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


डीएम रयाल ने रेवेन्यू इंफोर्समेंट कमेटी का गठन कर जनता को दी बड़ी राहत