हल्द्वानी:तस्करों ने खैर के 81 पेड़ों पर चलाई थी आरी, रेंजर पर गिरी गाज


हल्द्वानी: जंगलों में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद है लकड़ी तस्कर हरे पेड़ों पर आरिया चला रहे हैं । पिछले दिनों तराई केंद्रीय वन प्रभाग की हल्द्वानी रेंज के मोटाहल्दू बीट में खैर के पेड़ काटने के मामले की जांच पूरी हो गई है। जांच में सामने आया है कि तस्करों ने 81 पेड़ों पर आरी चलाई थी। मामले में प्रमुख वन संरक्षक (हाफ) (पीसीसीएफ) डाॅ. समीर सिन्हा ने रेंजर आनंद कुमार को निलंबित कर अल्मोड़ा अटैच कर दिया है। इससे पहले इस मामले में वन आरक्षी व डिप्टी रेंजर पर गाज गिर चुकी है।
मोटाहल्दू बीट के जंगलों में तस्करों ने खैर के 81 पेड़ों को काटकर ठिकाने लगा दिया था लेकिन वन विभाग के जिम्मेदारों को इसकी भनक नहीं लगी। ऐसे में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में आ गई थी। आरोप लगे थे कि तस्करों ने उनकी साठगांठ है। मामले का खुलासा 13 जुलाई को हुआ। इसके बाद डीएफओ ने एक वन आरक्षी व वन दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। साथ ही रेंजर आनंद कुमार को डीएफओ कार्यालय हल्द्वानी अटैच किया था। रेंजर पर कार्रवाई के लिए पीसीसीएफ को संस्तुति की गई थी। पीसीसीएफ ने अब रेंजर को निलंबित कर अल्मोड़ा कार्यालय में अटैच किया है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें