Haldwani Railway Land Encroachment LIVE: SC का फैसला आज, तय होगा 4365 लोगों का भविष्य

Haldwani Railway Land Encroachment: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। बता दें ये मामला बीते दो दशक से चलता आ रहा है। रेलवे का दावा है कि उनकी 29 एकड़ रेलवे भूमि पर अवैध कब्जा किया है। जिसमें करीब 4365 अतिक्रमणकारी शामिल हैं। आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।
video-https://youtu.be/zm_XR7hcYmM?si=XvlMbB7w-jTovknY
121 लोगों पर की कार्रवाई
SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को कोई ढिलाई नहीं मिलेगी। बता दें पुलिस ने 121 लोगों पर निरोधात्मक एक्शन लेते हुए 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने साफ किया कि दंगा भड़काने का इरादा रखने वालों को सीधे सलाखों के पीछे भिजवाया जाएगा।
video- https://youtu.be/L4CNogmMjMY?si=EQhalRvvjoTsZ4GS
उपद्रवियों पर की जाएगा कार्रवाई
पुलिस ड्रोन से पूरे क्षेत्र पर नजर बनाये हुए है। एसएसपी का कहना है कि किसी भी तरह की उपद्रवी घटना या साजिश करने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बेलबाबा बॉर्डर बैरियर, आम्रपाली बैरियर (हल्द्वानी), हल्दूचौड़–रामनगर रूट, गडप्पू (कालाढूंगी), बारापत्थर, भीमताल, खैरना, सुभाष नगर बैरियर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
एहतियात के तौर पर पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया
नैनीताल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सोमवार देर शाम 21 लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया है। नैनीताल के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने इस संबंध में जानकारी दी है। एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया के साथ ही सभी तरह की गतिविधियों पर पुलिस की नजर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

