हल्द्वानी पंचायत चुनाव अपडेट-गौलापार से इतने बने ग्राम प्रधान

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें


Haldwani News: ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल में उमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 140 मतों के अंतर से ग्राम प्रधान पद पर कब्जा जमाया। उनकी इस जीत ने क्षेत्र में विकास की नई उम्मीदें जगाई हैं। वहीं, लछमपुर (गौलापार) से तनुजा पांडे ने 125 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ग्रामीण महिलाओं के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी।


उनकी जीत को महिला सशक्तिकरण के रूप में देखा जा रहा है।जगतपुर (गौलापार) से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त की। उनकी जीत को क्षेत्र में उनके सक्रिय सामुदायिक कार्यों का परिणाम माना जा रहा है। नया गांव कटान में गजेंद्र प्रसाद ने लगभग 90 वोटों के अंतर से ग्राम प्रधान का पद हासिल किया।

Ad