हल्द्वानी: मंत्री गणेश जोशी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को लगाई फटकार, एप्पल मिशन पर नहीं दे पाए जवाब,देखे वीडियो

हल्द्वानी। कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जो अचानक तीखी नोकझोंक में बदल गई। बैठक के दौरान जब मंत्री ने एप्पल मिशन से जुड़े प्रश्न पूछे, तो उद्यान विभाग के अधिकारी ठीक से जानकारी न दे सके। मंत्री के सवालों का जवाब न दे पाने पर अधिकारी एक-दूसरे का चेहरा देखते रह गए, जिसके बाद मंत्री भड़क उठे।
Video- https://youtu.be/RZ4mCALJT2Q?si=atMYC-aDz4qEDk9t
सूत्रों के अनुसार, मंत्री ने सख्त लहजे में अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए कहा—
“तुम्हारे बस की नहीं है… अगली बार बैठक में पूरी तैयारी के साथ आना।”
मंत्री ने साफ कहा कि अधिकारी अधूरी तैयारी के साथ बैठकों में उपस्थित हो रहे हैं, जो स्वीकार्य नहीं है।
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री का बयान
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कृषि एवं उद्यान क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है ताकि किसानों और काश्तकारों की आय में वृद्धि हो।
उन्होंने कहा—
“सरकार तो हर संभव काम कर रही है, लेकिन यहाँ अधिकारी अधूरी जानकारी के साथ बैठकों में पहुंच रहे हैं। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगली बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ आएं।”
बैठक का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंत्री की नाराज़गी और अधिकारियों की असहजता साफ दिखाई दे रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

