हल्द्वानी-भीमताल की जर्जर सड़कों पर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, कमिश्नर आवास के बाहर किया प्रदर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें
Pardarshan Haldwani

भीमताल विधानसभा क्षेत्र की टूटी-फूटी और खस्ताहाल सड़कों को लेकर ग्रामीणों का धैर्य आखिरकार टूट गया। सोमवार को पूर्व राज्य मंत्री और राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में ओखलकांडा क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में हल्द्वानी पहुंचे और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कैम्प कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

भीमताल की जर्जर सड़कों पर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा

ग्रामीणों का आरोप था कि बरसात के दिनों में जर्जर सड़कों के कारण आवाजाही मुश्किल हो गई है। बीमारों को अस्पताल ले जाना चुनौती बन गया है, वहीं स्कूली बच्चों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सालों से सड़कों की मरम्मत की मांग उठाई जा रही है लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया।

ग्रामीणों ने किया कमिश्नर आवास के बाहर प्रदर्शन

हालात तब बिगड़े जब कमिश्नर कैम्प ऑफिस में ग्रामीणों को प्रवेश नहीं दिया गया और गेट बंद कर दिया गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कमिश्नर आवास के बाहर ही जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे को बढ़ता देख हल्द्वानी एसडीएम मौके पर पहुंचेन और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

ग्रामीणों को दिया आश्वासन

ग्रामीणों की समस्याओं को सुन अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तलब किया। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ओखलकांडा क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत जल्द शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया।

Ad