आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर दादी का कत्ल, प्यार में पागल नातिन ने प्रेमी संग मिलकर सिलबट्टे से कुचला सिर

Ad
ख़बर शेयर करें
grandmother murdered after being caught in objectionable condition
यमुना का जलस्तर बढ़ा: मजनू का टीला जलमग्न, घर-दुकानें डूबी,…

Jalaun News: उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कोच क्षेत्र के भदेवरा गांव में एक बहुत ही दुखद घटना हुई है। इस घटना ने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है। जहां 21 साल की नातिन पल्लवी ने अपनी 75 साल की दादी की नाजायज प्रेम संबंध को छुपाने के लिए…

Jalaun News: उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कोच क्षेत्र के भदेवरा गांव में एक बहुत ही दुखद घटना हुई है। इस घटना ने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है। जहां 21 साल की नातिन पल्लवी ने अपनी 75 साल की दादी की नाजायज प्रेम संबंध को छुपाने के लिए उनकी सिलबट्टे से सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस खौफनाक घटना को सिर्फ 32 घंटे में सुलझा लिया है और आरोपी नातिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी दीपक अभी फरार है।

क्या हुआ पूरा मामला? 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार रात को भदेवरा गांव में हुई। बुजुर्ग महिला का शव उनके घर में पड़ा मिला। सिर पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे पता चलता है कि उनकी हत्या जोरदार प्रहार से की गई है। शुरुआत में पुलिस को हत्या का कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला, इसलिए इसे ब्लाइंड मर्डर माना गया। परिवार के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस की तेज कार्रवाई 
एसपी दुर्गेश कुमार के निर्देश पर तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और तकनीकी सबूतों की मदद से जांच की। पुलिस अधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि जांच में पता चला कि घटना की रात पल्लवी अपने प्रेमी दीपक को घर पर लेकर आई थी। जब दादी ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा, तो दोनों ने डर कर हत्या की योजना बनाई।

हत्या का तरीका 
पुलिस के अनुसार, पल्लवी और दीपक ने घर में रखा भारी सिलबट्टा लिया और बुजुर्ग महिला के सिर पर कई जोरदार प्रहार किए। इससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों मौके से भाग गए।

32 घंटे में सुलझा मामला
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर नातिन पल्लवी पर शक जताया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया। अब पुलिस फरार प्रेमी दीपक की तलाश में छापेमारी कर रही है।