अच्छी खबर- सरकारी एवम अनुबंधित निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा निःशुल्क उपचार सीएमओ ने दिए निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें


हलद्वानी skt. com

डॉक्टर हरिश्चंद्र पंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा उनके कैंप कार्यालय हल्द्वानी में हल्द्वानी में स्थित निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियो के साथ एक संयुक्त बैठक हुई।

जिसमें वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति हल्द्वानी से समिति के अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे एवं महामंत्री श्री डी.के पांडे द्वारा भाग लिया गया

बैठक में गोल्डन कार्ड, धारीयो को शासनादेश संख्या 1256 दिनांक 25.11. 2021 के प्रस्तर 12(B) के अनुसार ओपीडी में सीजीएचएस की दरों पर उपचार करने एवंआयुष्मान कार्ड तथा वयवंदन कार्ड धारीयो को आईपीडी में चिकित्सा उपचार कराने के संबंध में, निर्गत निर्देशों के अनुपालन कराने पर विस्तृत चर्चा हुईl बैठक में थ हुआ कि सभीअनुबंधित निजी चिकित्सालयों द्वारा निम्न बिंदुओं पर अपनी सहमति दे दी गई हैl
1-भविष्य से हल्द्वानी में स्थित सभी अनुबंधित निजी चिकित्सालयों द्वारा गोल्डन कार्ड धारियो का उक्त निर्गत शासनादेश के अनुसार ओपीडी में CGHS की दरों पर उपचार किया जाएगा, जिस हेतु उन्हें उपचार से पूर्व गोल्डन कार्ड प्रस्तुत करना होगा l
2- आयुष्मान व वय वंदन कार्ड धारियों को आईपीडी में भर्ती होने से पूर्व तीन दिवस और डिस्चार्ज होने के बाद15 दिवस तक का व्यय नि:शुल्क रहेगाl
3- सभी निजी चिकित्सालय अपने-अपने चिकित्सालय के मुख्य द्वार में गोल्डन कार्ड,आयुष्मान कार्ड तथा वयवंदन कार्ड धारीयो को दी जारी सुविधाओ का विवरण एक बोर्ड लगाकर डिस्प्ले करेंगेl
3- सभी निजी चिकित्सालय अपने चिकित्सालय में स्थित मेडिकल स्टोर से ही दवाइयां आदि मेडिकल सामग्री क्रय करने हेतु मजबूर नहीं करेंगेl
4- डीडीओ द्वारा ओपीडी बीजक सत्यापन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा अधीक्षक को प्रेषित करने पर,इन ओपीडी बीजको का सत्यापन सेवा अधिकार अधिनियम संख्या 1/193325 दिनांक26.2.2024 के क्रम संख्या 2(1 )के अनुसार अधिकतम 10 दिवस से पूर्व सत्यापन करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर से निर्गत कर दिए जाएंगेl
अंत में ओपीडी में सीजीएचएस की दरों पर उपचार करने की काफी लंबे समय से की जा रही मांग का सौहार्द पूर्वक हल निकालने पर श्री भुवन भास्कर पांडे अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री हरिश्चंद्र पंत जी का आभार व्यक्त किया गया l
आज की बैठक में चिकित्सा विभाग से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्वेता भंडारी व डॉक्टर एलएस मेहता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति हल्द्वानी से अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे, महामंत्री श्री डी.के पांडे एवं हल्द्वानी महानगर में स्थित वेदांता हॉस्पिटल,अग्रवाल नर्सिंग होम, चंदन हॉस्पिटल,दृष्टि आई हॉस्पिटल, सुभानु आई हॉस्पिटल ,बॉम्बे हॉस्पिटल, नीलकंठ हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल, साँई हॉस्पिटल,सेंट्रल हॉस्पिटल, एस. के नर्सिंग होम, ज्योति हॉस्पिटल आई. क्यू. विजन आदि अनेक चिकित्सालयों के पी.आर.ओ/ प्रबंधक उपस्थित रहेl