पहले लड़के ने मेरा टॉप उतारा फिर मैंने सब कुछ उतार दिया और उसके बाद…

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

फिल्लौर। फिल्लौर में हाल ही में वायरल हुए एक मामले में कपड़े उतारने वाली अलीशा ने घटना के पीछे की वजह और अपने जीवन से जुड़े कई तथ्य सामने रखे हैं। अलीशा का कहना है कि वह बचपन में जेंडर परिवर्तन कराकर अब एक लड़की के रूप में जीवन जी रही हैं और लंबे समय तक महंतों के डेरे से जुड़ी रही हैं।

पैसों के विवाद से शुरू हुआ था झगड़ा
अलीशा ने बताया कि जिस दिन विवाद हुआ, उन्होंने अपने पड़ोसी को दिए गए 30,000 रुपये वापस एकमुश्त मांगने की बात कही थी क्योंकि उन्हें घर में पेंट करवाना था। इस पर विवाद बढ़ गया। उनके अनुसार, पड़ोसियों ने गली में उनकी मां को घेर लिया और अपमानजनक बातें कहीं। “मेरे टॉप को खींचकर उतार दिया, इसलिए मैंने गुस्से में खुद कपड़े उतार दिए”। अलीशा ने कहा कि जब वह अपनी मां को बचाने पहुंचीं, तो एक लड़के ने उनके टॉप पर हाथ डालकर उसे खींचकर उतार दिया।

उन्होंने बताया—“मैंने उस वक्त निक्कर पहन रखी थी। गुस्से में मैंने कहा कि अगर तुमने मेरा टॉप उतारा है तो मैं खुद बाकी कपड़े भी उतारने में पीछे नहीं रहूंगी।” अलीशा का दावा है कि कपड़े उतारने के बाद भी उन्हें गली में दौड़ाया गया और कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया।

“जेंडर को लेकर हमेशा ताने सुनने पड़ते हैं”
अलीशा के मुताबिक, 11 साल की उम्र में उन्होंने अपना जेंडर बदलवाया और महंतों के डेरे में रहकर काजल महंत से गुरु दीक्षा ली। “मैं हमेशा लड़कियों की तरह जीना चाहती थी। डेरे में रहकर ही मेरी इच्छा पूरी हुई।” वह बताती हैं कि अब भी कई लोग उनके जेंडर पर ताने कसते हैं और “लड़का” कहकर बुलाते हैं।

महंत गुरु की मौत के बाद डेरे में विवाद, अलीशा घर लौट आईं
अलीशा ने बताया कि 6 महीने पहले तक वह डेरे में ही रहती थीं, लेकिन उनकी गुरु काजल महंत की मृत्यु के बाद डेरे में गद्दी को लेकर विवाद हो गया। “गुरुभाई ने डेरे पर कब्जा कर लिया, जिससे दुखी होकर मैं घर आ गई।” अब वह घर पर अपनी मां की सेवा करती हैं, जिसके कारण, उनके अनुसार, कुछ लोग जलन महसूस करते हैं।

“लड़के छेड़ते हैं, गलत हरकतें करते हैं, पूछते हैं— कितना रेट है”
अलीशा ने गंभीर आरोप लगाए कि गली में निकलने पर कई लड़के उन्हें छेड़ते हैं, निजी अंग छूने की कोशिश करते हैं और अभद्र सवाल पूछते हैं। “मैंने इसे हमेशा मजाक समझकर नजरअंदाज किया क्योंकि यह मेरे पड़ोस के ही लोग थे। लेकिन अब मैं सहन नहीं करूंगी और अगली बार सीधा पुलिस में शिकायत करूंगी।”

“कपड़े उतारने के बाद भी अपमानित किया, नकली महंत कहा”
अलीशा ने कहा कि झगड़े में कपड़े उतारने के बाद भी उन्हें टॉर्चर किया गया और अपमानजनक शब्द कहे गए। उनकी बहनों पर भी गलत आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा— “मैंने पड़ोसियों को पैसे देकर भी झगड़ा मोल लिया। अब पैसे मांगना भी गुनाह हो गया। मेरे खिलाफ केवल बातें बनाई जाती हैं, कोई सबूत नहीं है। मैं इनके खिलाफ केस करूंगी।”