पहला परिणाम- लीला बनी जिला पंचायत सदस्य




हलद्वानी skt. com
जिला पंचायत का पहला परिणाम हल्द्वानी विकासखंड में आ गया है। गौलापारचोरगलिया सीट से लीला बिष्ट 4000 से अधिक महत्व से आगे है आखिरी दो बूथों की गणना बाकी है। जानकारी के अनुसार उनकी जीत आई है विरोधी मैदान छोड़कर यानी की काउंटिंग छोड़कर चले गए हैं अर्जुन विश्व की मेहनत का फल लीला बिष्ट को चुनाव में मिला है उनके समर्थकों में भारी भारी उत्साह है गोलापुर की चोर गलियां आमखेड़ा क्षेत्र से ही अर्जुन ने बड़ी बदक हासिल कर ली थी जिसका परिणाम उसके क्षेत्र में आने के बाद उसकी जीत बंपर जीत में बदल गई

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें