पहले आया 7.5 तीव्रता का भयानक भूकंप, फिर सुनामी ने भी मचाई तबाही, कितना हुआ नुकसान? – Japan Earthquake

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
japan-earthquake then -tsunami-aftershocks-alert

Japan Earthquake: बीते दिन सोमवार को देर रात भूकंप के भयानक झटकों से जापान सहम गया। नॉर्थ जापान के तट के पास करीब 7.5 तीव्रता का भूकंप आया। अब तक इसमें करीब 23 लोग घायल हुए है। भूकंप के साथ प्रशांत तट के इलाकों में सुनामी आ गई।

earthquake

Japan Earthquake पहले आया 7.5 तीव्रता का भयानक भूकंप

Japan में 7.5 तीव्रता के खतरनाक भूकंप आने के बाद अब आफ्टरशॉक्स भी आने का अनुमान लगाया गया है। जिसको लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। फिलहाल जापानी सरकार सुनामी और भूकंप से हुए नुकसान का आकलन कर रही है।

earthquake

फिर सुनामी ने भी मचाई तबाही, कितना हुआ नुकसान ? tsunami aftershocks alert

खबरों की माने तो अब तक करीब 23 लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल है। तेज झटकों के चलते जब चीजें गिरी तो ज्यादातर लोग उससे घायल हुए है। अब तक किसी की भी जान की हानी नहीं हुई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप रात 11:15 पर 50 किमी (31 मील) की गहराई पर आया।

ये आओमोरी इलाके से करीब 80 किमी की दूरी पर है। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनियां जारी की गई। 70 सेमी यानी 27 इंच)तक की ऊंची लहरें उठी। लोगों से एक हफ्ता सतर्क रहने की अपील की गई है