VIDEO-पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, चार दिन बाद थी शादी, वजह है ये वीडियो-देखें

Ad
ख़बर शेयर करें
dad killed his daughter four days before her wedding honor killing case

हर पिता का सपना होता है कि वो अपनी बेटी को नाजो से पाले और धूम-धाम से उसकी शादी करवाए। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां पर जिस पिता ने अपनी बेटी को पाल-पोसकर बड़ा किया।

उसी बेटी को शादी से चार दिन पहले मौत के घाट उतार दिया। पिता ने 20 साल की बेटी को गोलियों से इसलिए भून दिया क्योंकि वो किसी दूसरे लड़के से प्यार करती थी। बेटी ने पिता की पसंद के लड़के से शादी करने के लिए मना कर दिया। ऑनर किलिंग (Honor Killing) के इस मामले को सुनकर सभी हैरान है।

ग्वालियर पुलिस के मुताबिक ये घटना मंगलवार की रात की है। ग्वालियर में गोला का मंदिर इलाके में ये ऑनर किलिंग की घटना हुई। उन्होंने बताया कि तनु गुर्जर की 18 जनवरी को शादी होने वाली थी। लेकिन वो पिता द्वारा चुने गए लड़के से शादी नहीं करना चाहती थी। इसी को लेकर 20 साल की तनु की पिता से बहस हो गई। जिसके बाद पिता और चचेरे भाई ने तनु को गोली से भुन दिया। इस घटना के बाद भाई राहुल तो फरार हो गया। लेकिन घटनास्थल पर मौजूद तनु के पापा महेश सिंह गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Video- https://youtube.com/shorts/lmx7zGGyr5A?si=ueD5LiSU0O0_9Y4m

मौत से पहले तनु का वीडियो

बता दें कि दो दिन पहले तनु ने एक वीडियो बनाया था। वीडियो तनु ने पुलिस को भेजा था। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। इस वीडियो में उसने बताया कि, “वो 6 साल से किसी और के प्यार में है और परिवार वालों ने पहले तो एक ही समाज का होने के चलते उसी युवक से शादी के लिए हां कर दी थी।

लेकिन बाद में परिवार ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। फिर उसे रोज मारा पीटा जाने लगा और जान से मारने की धमकी दी गई। फिर उसकी शादी कहीं और तय कर दी गई। अगर इस बीच उसे कुछ हुआ या उसकी जान चली जाती है तो उसके जिम्मेदार उसके परिवार के लोग होंगे क्योंकि हर रोज उस पर प्रेशर डाला जा रहा है कि वो उनकी ही मर्जी से वहां शादी कर ले जहां उन्होंने तय किया है।”

पिता ने बेटी को मारी गोली

20 साल की तनु गुर्जर आदर्श नगर में रहती थी। वो 12वीं क्लास की छात्रा थी। उसके पिता महेश गुर्जर का हाइवे पर ढाबा है। तनु की शादी की तैयारियां घर पर चल रही थीं। लेकिन बीते दिन मंगलवार की रात तनु के पिता अपने भतीजा राहुल के साथ घर आया। जिसके बाद सीधा तनु के चेहरे पर कट्टे से गोली मारी दी। जहां पिता कट्टा तो वहीं राहुल के पास पिस्टल थी।

छप गया था शादी का कार्ड

बता दें कि तनु की शादी इंडियन नेवी के सार्जेंट से तय हुई थी। लेकिन तनु उससे शादी नहीं करना चाहती थी। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। शादी के कार्ड भी छप गए थे। फिलहाल पुलिस फरार भतीजे की तलाश कर रही है।