#election-पुलिस ने छात्र संघ चुनाव में हुडंगडियो पर नकेल कसने के लिए लगाई यह फोर्स

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

haldwani skt. com

कुमाऊं के छात्र संख्या के हिसाब से सबसे बड़े कॉलेज एमबीपी जी डिग्री कॉलेज में किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त कदम उठा लिए है। कानून व्यवस्था को कायम रखने के रैपिड एक्शन फ़ोर्स को जिम्मा सौप दिया है।

हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव की अराजकता को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। पूर्व में हुए हुड़दंग और अराजकता को देखते हुए पुलिस ने पहली बार छात्रसंघ चुनाव में रैपिड़ एक्शन फोर्स लगाई है। इसके अलावा पीएसी और आईआरबी के साथ ही भारी मात्रा में जिले की पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।


वही एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए पुलिस पूर्ण रूप से मुस्तैद रहेगी। इसके अलावा नैनीताल हाईवे में कॉलेज के पास तिकोनिया से ट्रैफिक डाइवर्ट किया जाएगा और छात्रसंघ चुनाव में मतगणना के बाद किसी भी प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस निकालने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।


गौरतलब है कि कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में इस बार 8000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सूरज रमोला और निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। कल 7 नवंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 10 पदों के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। जिसके बाद मतगणना होगी और देर रात तक नतीजे आएंगे।